नई दिल्ली. जापानी ऑटोमेकर निसान (Nissan) अपनी पॉपुलर किक्स एसयूवी (Kicks SUV) पर एक लाख रुपये तक की छूट दे रही है. कंपनी ने यह फैसला ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने और बिक्री बढ़ाने के लिए किया है. Nissan Kicks खरीदने पर ग्राहक कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे. ये ऑफ़र केवल वाहन के स्टॉक उपलब्ध होने तक या 31 मार्च, 2022 तक मान्य हैं.
कंपनी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ग्राहकों को दिए जा रहे कुल लाभ 1 लाख रुपये तक हैं. किक्स 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर पावरट्रेन में उपलब्ध है और यह ऑफर दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है.
Maruti Suzuki लॉन्च करेगी दो नई 7 सीटर SUVs, Kia और Hyundai को देंगी टक्कर
Kicks के 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ 70,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. ग्राहक निसान इंडिया की वेबसाइट से कार खरीदने पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त फिक्स्ड बुकिंग बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं. वे मार्च 2022 के अंत तक निसान किक्स के इस वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.
टर्बो पेट्रोल वेरिएंट चार ट्रिम्स में आता है – XV, XV प्रीमियम, XV प्रीमियम (O), और XV प्रीमियम (O) डुअल टोन. ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच स्पीड मैनुअल, छह स्पीड मैनुअल और सीवीटी स्वचालित इकाई शामिल है. यह ऑफर सभी वेरिएंट्स पर लागू है.
कार में लगा है ये सामान तो लगेगा 5,000 रु. का जुर्माना, दर्ज होगा केस, जानें क्या वजह?
Kicks के 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वेरिएंट की बात करें तो इस पर 8,000 रुपये का अपफ्रंट कैश डिस्काउंट मिलता है. अन्य लाभों में 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 2,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है. किक्स का 1.5-लीटर वेरिएंट पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और यह दो ट्रिम्स – XL और XV में उपलब्ध है.
हालांकि, निसान इंडिया ने मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कोई छूट या ऑफर नहीं दिया है. हालांकि, ये ऑफ़र विभिन्न प्रकार और जगह के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. इसके अलावा, एक्सचेंज का लाभ केवल एनआईसी-सक्षम डीलरशिप पर ही प्राप्त किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Car Discounts Offers, Nissan