Sunday, March 13, 2022
HomeगैजेटNFT और Metaverse के लिए Google सर्च ट्रेंड में लगातार आ रही...

NFT और Metaverse के लिए Google सर्च ट्रेंड में लगातार आ रही गिरावट! ये है वजह …


मेटावर्स (Metaverse) और एनएफटी  (NFT) को 2021 के अंत तक आते आते खूब पॉपुलरिटी मिली। लेकिन वर्तमान में वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के चलते दोनों ही प्रोजेक्ट्स में लोगों की रूचि कम होने लगी है। Google Trends के आंकड़ें बताते हैं कि मेटावर्ट और नॉन फंजीबल टोकन (NFT) पिछले साल के सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले टॉपिक्स में से थे। लेकिन 2022 में इनका सर्च वॉल्यूम तेजी से नीचे गिर रहा है। इसी तरह दूसरे मैट्रिक्स जैसे ट्रेडिंग वॉल्यूम और क्रिप्टो प्राइस चार्ट से संबंधित सर्च भी इसी दिशा में तेजी से नीचे जा रही हैं। 

CryptoPotato की एक रिपोर्ट बताती है, रिटेल संबंधी जानकारी के लिए Google Trends के आंकड़ों पर भरोसा किया जा सकता है और ‘metaverse’ शब्द के लिए सर्च क्वाइरी अक्टूबर 2021 के सर्च लेवल तक गिर गई है। यह उससे पहले का स्तर है जब Facebook ने अपने नाम को Meta में रीब्रांड करने का फैसला किया था। 

नॉन फंजीबल टोकन या एनएफटी के लिए भी यही संकेत मिल रहे हैं। एनएफटी रिसोर्स NonFungible के अनुसार, एनएफटी के लिए ट्रेड वॉल्यूम हर हफ्ते नीचे गिरता जा रहा है। इंडस्ट्री डेटा बताता है कि एक नॉन फंजीबल टोकन का औसत सेलिंग प्राइस 2022 की शुरुआत में इसके सबसे उच्चतम स्तर $6,900 (लगभग 5.3 लाख रुपये) से गिरकर   $2,000 (लगभग 1.5 लाख रुपये) पर आ गया है। 

सबसे बड़े एनएफटी मार्केट प्लेस OpenSea के लिए सबसे अच्छा महीना जनवरी का रहा था। उसके बाद से महामारी और ग्लोबल टेंशन के चलते प्राइस धीरे धीरे नीचे आना शुरू हो गए जिसने क्रिप्टो मार्केट को व्यापक रूप से प्रभावित किया। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से कीमतों गिरावट केवल बढ़ी ही है। 

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की गिरावट का एक और कारण इसकी सख्त रेगुलेशन भी रहा है। अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन एनएफटी क्रिएटर्स और मार्केटप्लेस की जांच पड़ताल में लगा है, ये देखने के लिए कि कोई ऐसेट एजेंसी के नियमों के विरुद्ध तो नहीं जा रहा।  

DappRadar डेटा ट्रैकर बताता है कि सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांड्स की सेल भी तेजी से गिर रही हैं। NBA Top Shot एनएफटी में पिछले हफ्ते से 26% की गिरावट आ चुकी है। जबकि पॉपुलर प्ले-टू-अर्न प्रोजेक्ट Axie Infinity में 15% की गिरावट आ चुकी है। हालांकि कुछ ऐसे एनएफटी भी हैं जिनकी सेल्स में जबरदस्त उछाल आया है। Bored Ape Yacht Club एनएफटी की सेल्स पिछले एक हफ्ते में 59 प्रतिशत बढ़ गई है जबकि CryptoPunk की सेल्स इसी अवधि के दौरान 118% बढ़ गई हैं। ट्रेंड्स भले ही कुछ एनएफटी और मेटावर्स के लिए गिरावट के संकेत दे रहे हैं लेकिन यूक्रेन रूस युद्ध के शुरू होने के बाद से बिटकॉइन की वैल्यू में बढ़ोत्तरी हुई है और निवेशकों ने बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी को ऐसेट स्टोरेज के लिए सुरक्षित स्थान के रूप में पहचाना है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • cryptocurrency
  • cryptocurrency news hindi
  • cryptocurrency news today
  • Metaverse
  • metaverse facebook
  • metaverse news
  • metaverse trend
  • nft
  • nft future
  • nft growth
  • nft marketplace
  • nft news
  • एनएफटी
  • एनएफटी टोकन
  • एनएफटी ट्रेडिंग
  • एनएफटी न्यूज़
  • एनएफटी मार्केट प्‍लेस
  • एनएफटी मार्केटप्‍लेस
  • मेटावर्स
Previous articleOkinawa ने 200 Km रेंज वाले Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया टीज, 24 मार्च को होगा लॉन्च
Next articleGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: विराट को अपने प्यार में रंगने के लिए सतरंगी बनेगी सई, पाखी का करेगी जीना हराम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular