YouTube लोगों को NFT के रूप में क्रिएटर कंटेंट का ‘मालिक’ होने देना चाहता है। हालांकि इससे कंटेंट का कॉपीराइट उसके खरीदार को ट्रांसफर नहीं होगा। इसके अलावा भी यूट्यूब कई तैयारियां कर रहा है। वह गेमिंग को मेटावर्स इंटीग्रेशन के साथ अधिक इंटरैक्टिव बनाने के लिए काम कर रहा है। यह एक वर्चुअल दुनिया है और मेटावर्स का कॉन्सेप्ट भी है। यहां लोग ऐसे लोगों से बात कर सकेंगे, जो वर्चुअल अवतार में मौजूद हैं।
नील मोहन ने कहा कि हम यह सोच रहे हैं कि कैसे व्यूइंग को और ज्यादा आकर्षक बनाया जाए। इस मामले में पहला सेक्टर गेमिंग है। यहां ज्यादा प्रभाव डाला जा सकता है। हम गेम में ज्यादा इंटरैक्शन लाने के लिए उसे ज्यादा रियल बनाने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि हम कैसे वर्चुअल दुनिया को हकीकत में बदल सकते हैं।
भले ही यूट्यूब इस दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन कई मुद्दे अभी बाकी हैं। NFT माइनिंग को लेकर पर्यावरणीय चिंताएं बरकरार हैं। यह साल 2030 तक ‘कार्बन फ्री’ होने की Google की महत्वाकांक्षा के खिलाफ है। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने साल 2020 में कहा था कि हम दुनिया भर के अपने डेटा सेंटर्स और कैंपस में चौबीस घंटे कार्बन-मुक्त ऊर्जा पर काम करने की प्रतिबद्धता जताने वाली पहली बड़ी कंपनी हैं। इसे 2030 तक पूरा करने के लिए हम काम कर रहे हैं।
So YouTube, without my permission, is now selling my content as an NFT? Surprisingly, this isn’t clarified, all it states is that ‘fans can own creators’ videos.’
I don’t want people owning shit that I made as an NFT. It’s MY content. IF this is the case, YouTube can go fuck off https://t.co/oqPZToArmv
— Optimus ⛩ (@SubToOptimus) February 10, 2022
साल 2021 में NFT की सेल 25 बिलियन डॉलर (लगभग 1,84,700 करोड़ रुपये) को पार कर गई। इसका मतलब है कि इस सेक्टर में कार्बन उत्सर्जन का ज्यादा होना तय है। YouTube को सोशल मीडिया पर क्रिएटर्स की ओर से कुछ प्रतिक्रिया भी मिल रही है, जो चाहते हैं कि उनके कंटेंट को सेल के लिए टोकन ना दिया जाए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।