नई दिल्ली. नए साल में सभी कंपनियों की तरह टाटा मोटर्स भी अपनी गाड़ियों पर आकर्षक ऑफर दे रही है. टाटा मोटर्स पर अभी 85 हजार रुपए तक का डिस्काउंट चल रहा है. यह ऑफर सिर्फ इसी महीने तक वेलिड है. जिन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, उमें हैरियर (Harrier), सफारी (Safari ), टिगौर (Tigor), टियागो (Tiago) और नेक्सॉन (Nexon) शामिल हैं. सबसे ज्यादा छूट हैरियर पर मिल रही है. आज आपको टाटा की कारों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं…
Tata Harrier
Tata Harrier एसयूवी पर 85 हजार तक की छूट मिल रही है. 2021 मॉडल पर 60 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा 2022 हैरियर पर 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इसके अलावा 25 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत 14.39 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 21.19 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें- Skoda Kodiaq facelift में आएगा ये जबरदस्त फीचर, इस सेगमेंट में पहली बार मिलेगा
Tata Tiago
Tata Tiago पर 30 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 2021 मॉडल पर 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस, जबकि 2022 टियागो पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस है. साथ ही 5 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस हैचबैक के बेस वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 7.07 लाख रुपये है.
Nexon
Nexon एसयूवी पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके 2021 नेक्सॉन डीजल मॉडल पर 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा पेट्रोल मॉडल पर 5 हजार रुपये और नेक्सॉन डीजल पर 10 हजार रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट भी है. टाटा नेक्सॉन एसयूवी की कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू होकर 13.34 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें-Mahindra Thar को टक्कर देने वाली ये SUV हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत और फीचर्स
Safari
Safari के सभी वेरिएंट पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके 2021 मॉडल पर 60 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 2022 सफारी पर 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इस एसयूपी पर कार्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. टाटा सफारी एसयूवी की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.19 लाख रुपये तक जाती है.
Tata Tigor
Tigor पर 35 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 2021 टिगोर पर 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 2022 टिगोर पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस है. साथ ही 10 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कार की कीमत 5.67 लाख रुपये से शुरू होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Car Bike News, Tata Motors, Tata Tiago, Tata Tigor