Thursday, December 30, 2021
Homeलाइफस्टाइलNew Year 2022: हमेशा से 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता था...

New Year 2022: हमेशा से 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता था नया साल, जानें ‘न्यू ईयर’ का दिलचस्प इतिहास


Happy New Year 2022: ढेर सारी उम्‍मीदों के साथ लोग नए साल का स्‍वागत (Happy New Year 2022) करने के लिए दुनियाभर में लोग 1 जनवरी के इंतजार में हैं. पिछले दो साल मानव जाति के लिए बहुत मुश्किलों भरे रहे हैं. बहुत सारे लोग पुरानी यादों को छोड़कर नए साल (New Year) से काफी उम्‍मीद लिए स्वागत करने को तैयार हैं.

क्या आप जानते हैं कि आखिर हर साल 1 जनवरी को ही क्यों नया साल मनाया (Celebration) जाता है? आपको बता दें कि सदियों से यह परंपरा नहीं थी. आइए जानते हैं कि आखिर नये साल 1 जनवरी को मनाने के पीछे क्या कारण और इतिहास (History) क्‍या है.

पहले मार्च को माना जाता था साल का पहला महीना

आपको जानकारी दे दें कि ऐसा नहीं है कि सदियों से नया साल 1 जनवरी को ही मनाया जाता था. 1 जनवरी को नये साल के रूप में मनाने की शुरुआत 15 अक्टूबर 1582 में हुई थी. पहले ये कभी 25 मार्च तो कभी 25 दिसंबर को मनाया जाता था. सबसे पहले रोम के राजा नूमा पोंपिलस ने रोमन कैलेंडर में बदलाव किया और कैलेंडर में जनवरी को पहला महीना माना. बता दें कि इस बदलाव से पहले तक मार्च को पहला महीना माना जाता था.

इसे भी पढ़ें : हैप्‍पी मॉर्निंग चाहिए तो जरूर कर लें ये काम, जिंदगी रहेगी सुकून से भरी

मार्च ही क्‍यों

मार्च का नाम मार्स (mars) ग्रह से पड़ा है जिसे रोम मे युद्ध का देवता माना गया है. आपको बता दें कि सबसे पहले जिस कैलेंडर का इजाद हुआ था उसमें सिर्फ 10 महीने ही होते थे. इस तरह एक साल में 310 दिन होते थे और सप्ताह भी 8 दिनों का होता था.

जूलियस सीजर ने किया बदलाव

कहते हैं कि रोमन शासक जूलियस सीजर ने 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत की. जूलियस कैलेंडर में साल में 12 महीने किए गए. जूलियस सीजर (Julius Ceasar) ने खगोलविदों से मुलाकात के बाद जाना कि पृथ्वी 365 दिन और छह घंटे में सूर्य की परिक्रमा लगाती है. इसे ध्यान में रखते हुए जूलियन कैलेंडर में साल में 310 की जगह 365 दिन किया गया.

क्‍या था ग्रेगोरियन कैलेंडर

साल 1582 में जूलियन कैलेंडर में लीप ईयर (Leap year) को लेकर पोप ग्रेगरी ने गलती निकाली. उस समय के मशहूर धर्म गुरू सेंट बीड ने बताया कि एक साल में 365 दिन और 6 घंटे न होकर 365 दिन 5 घंटे और 46 सेकंड होते हैं. इस तरह रोमन कैलेंडर में बदलाव करते हुए नया कैलेंडर तैयार किया गया और तब ही से 1 जनवरी को नए साल मनाने की परंपरा शुरू हुई.

लीप ईयर क्‍या है

दिनों की गिनती में बचे 6 घंटे को लीप ईयर का कॉन्सेप्ट दिया गया. यही वजह है कि हर 4 साल में यह 6 घंटे मिलकर 24 घंटे यानी कि एक दिन हो जाते हैं. इसी वजह से हर चौथे साल फरवरी को 29 दिन का किया गया और इस साल को लीप ईयर नाम से जाना गया.

इसे भी पढ़ें : खुशमिजाज हैं तो रिश्ते में कभी कम नहीं होगा रोमांस, रिलेशनशिप भी होगा गहरा- स्टडी

 

भारत में नया साल

भारत में अलग अलग प्रांतों और धर्मों के अनुसार हर कोई अपना नया साल मनाता है. मसलन, पंजाब के लोग 13 अप्रैल को बैसाखी के रूप में अपना नया साल मनाते हैं और सिख धर्म को मानने वाले इसे नानकशाही कैलेंडर के अनुसार मार्च में होली के दूसरे दिन अपना नया साल मनाते हैं. जबकि जैन धर्म को मानने वाले लोग दिवाली के दूसरे दिन नया साल मनाते हैं. यह भगवान महावीर स्वामी की मोक्ष प्राप्ति के अगले दिन से शुरू होता है. जबकि बंगाल में पोएला बैशाख और हिंदू कैलेंडर के अनुसार विक्रम संवत के लिए से नया साल मनाया जाता है. इसके अलावा भी कई प्रांत के अलग अलग नए साल की शुरुआत मानी जाती है.

Tags: Happy new year, Lifestyle, New Year Celebration



Source link

  • Tags
  • 1 जनवरी का इतिहास
  • 1 जनवरी को नया साल क्यों मनाया जाता है
  • happy new year 2022
  • How does the history behind the word January help us understand the New Year holiday
  • how i celebrate new year new year's history facts
  • New Year 2022
  • new year history
  • the real new year is in march
  • What is the history of New Year's Day
  • when did new year change from march to january
  • Who Decided January 1 was New Year's Day
  • why do we celebrate new year on january 1
  • Why world celebrate new year on 1 January know the history
  • नए साल आने में कितने दिन बाकी है
  • नए साल का कैलेंडर हिंदी में
  • हिंदू धर्म में नया साल कब मनाया जाता है
  • हैप्पी न्यू ईयर क्यों बनाते हैं
Previous articleMust Watch New Comedy Video लालची मछली वाला Greedy Machli Wala Hindi Kahaniya Comedy Video 2021
Next articleखो गई है कार की आरसी? ऐसे बनवाएं गाड़ी का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular