Sunday, January 2, 2022
Homeलाइफस्टाइलNew Year 2022: रिश्ते को चाहते हैं परफेक्ट तरीके से चलाना तो...

New Year 2022: रिश्ते को चाहते हैं परफेक्ट तरीके से चलाना तो नए साल में इन आदतों से बना लें दूरी


New Year 2022: आने वाले साल को बीते साल से बेहतर बनाने के लिए बहुत लोग न्यू ईयर (New Year) रेजोल्यूशन (Resolution) लेते हैं. फिर वो चाहें करियर से सम्बंधित हो या फिर कुछ आदतों (Habits) को छोड़ने और अपनाने से सम्बंधित हो. जिससे उनको नए साल में वो तकलीफें न फेस करनी पड़ें, जो वो बीते साल में कर चुके हैं. ये बात आपकी रिलेशनशिप पर भी लागू होती है.

अगर आप अपनी रिलेशनशिप को बीते वर्ष से ज्यादा खुशहाल बनाना चाहते हैं. तो आपको भी नए साल में अपनी कुछ आदतों से दूरी बनाने का रेजोल्यूशन  जरूर लेना चाहिए. जिससे आपकी रिलेशनशिप और भी ज्यादा स्ट्रांग बन सके. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो आदतें, जिनसे आपको नए साल में दूरी बना लेनी चाहिए.

डर की वजह से बात करने से बचना

कई बार ऐसा होता है जब अपने पार्टनर की किसी बात को लेकर हमारे मन में बहुत से सवाल होते हैं. लेकिन हम अपने पार्टनर से बात करने में सिर्फ इसलिए बचते हैं कि कहीं गुस्से में बात बिगड़ न जाये. लेकिन बात न करने की वजह से आपकी गलतफहमियां बढ़ सकती हैं और रिश्तों में दूरी आ सकती है. ऐसे में अपने गुस्से को कंट्रोल करते हुए पार्टनर से धैर्य के साथ बात करें और उनकी बात को सुनें. इससे आपकी बॉन्डिंग बेहतर बनेगी.

ये भी पढ़ें: New Year 2022: रिश्‍तों में चाहते हैं मिठास तो नए साल पर अपने पार्टनर को दें ये गिफ्ट

पार्टनर को इग्नोर करना

बहुत से पार्टनर अपने काम में इतने बिजी रहते हैं कि एक-दूसरे को इग्नोर करने लगते हैं खासकर पुरुष. जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि पार्टनर्स को एक दूसरे के साथ की और केयर की बहुत जरूरत होती है. जिससे आपकी रिलेशनशिप बेहतर बनती है. इसलिए इस साल पार्टनर को इग्नोर करने की आदत को बदल डालें.

दूसरों से कम्पेयर करना

बहुत सारे कपल अपने पार्टनर को किसी दूसरे के साथ कम्पेयर करने लगते हैं. जिससे एक-दूसरे के लिए आपके मन में निगेटिव इमेज बनती जाती है. आपको ये समझना चाहिए कि हर व्यक्ति की अपनी अलग खूबी है और जिंदगी जीने का अलग तरीका है. इसलिए अपने पार्टनर की तुलना किसी दूसरे से न करके उनकी इज्जत करें.

ये भी पढ़ें: Long Distance Relationship पर पड़ रहा है ओमिक्रॉन का असर, ये टिप्स बरकरार रखेंगे प्यार

पार्टनर की फैमिली के लिए निगेटिव बातें करना

अभी तक अगर आप बात-बात पर अपने पार्टनर की फैमिली को बीच में लाते हैं और उनके बारे में निगेटिव बातें करते हैं. तो इस आदत से नए साल में आपको एकदम दूरी बना लेनी चाहिए. क्योंकि इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां आ सकती हैं. साथ ही आपके प्रति रिस्पेक्ट की भावना भी ख़त्म हो सकती है.

Tags: Lifestyle, Relationship



Source link

  • Tags
  • Leave these habits for healthy relationship
  • Leave these habits in this new year 2022
  • Leave these habits in this new year 2022 for healthy relationship
  • New Year 2022
  • नये साल में इन आदतों से बनायें दूरी
  • नव वर्ष 2022
  • न्यू ईयर में इन आदतों से बनायें दूरी
  • रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular