Thursday, January 13, 2022
Homeटेक्नोलॉजीNew Camry Hybrid: टोयोटा ने 41.7 लाख रुपये में उतारी ये धांसू...

New Camry Hybrid: टोयोटा ने 41.7 लाख रुपये में उतारी ये धांसू कार, जानिए खासियतें


नई दिल्ली. मशहूर कार कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर यानी टीकेएम (Toyota Kirloskar Motor) ने बुधवार को भारत में अपना प्रीमियम सेडान कैमरी हाइब्रिड (Camry Hybrid) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. टीकेएम ने काफी सारे बदलाव के साथ इस कार को लॉन्च करने की घोषणा की है. दिल्ली में नई कैमरी हाइब्रिड कार की की शोरूम कीमत 41.7 लाख रुपये है.

क्या हैं खूबियां
नए अपडेट में हल्के बाहरी कॉस्मेटिक बदलाव और एक बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं. नई कैमरी हाइब्रिड कार में अब एक नए फ्रंट बंपर, ग्रिल दिए गए हैं. इसके अलावा एक्सटीरियर हाइलाइट्स में नए डिजाइन किए गए 17-इंज और 18-इंच के अलॉय व्हील्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Union Budget 2022-23: क्या होता है डायरेक्ट टैक्स? आसान भाषा में समझिए 5 बजट शब्दावली

9 इंच लंबा इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई कैमरी हाइब्रिड के नए डीप मेटल ग्रे कलर स्कीम को देखा जा सकता है। इसके अलावा इसके LED टेललाइट्स को भी मामूली अपडेट किया गया है. प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

पेट्रोल इंजन से चलती है कार
यह कार पेट्रोल इंजन से चलती है. एक मोटर कार लगी हुई है जो 160 किलो वॉट का का पॉवर जेनरेट करती है. इस सेडान कार में तीन डाइविंग मोड स्पोर्ट, इको और नॉर्मल हैं.

ये भी पढ़ें- Business Idea: नौकरी की है टेंशन तो सिर्फ ₹20 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी ₹4 लाख तक की कमाई

टीकेएम के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट अतुल सूद ने कहा कि कैमरी हाइब्रिड पॉवर लग्जरी का एक अच्छा संगम है. इसे हमने ग्राहकों के लिए शानदार ड्राइविंग एक्पीरियंस मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया है. इसके साथ ही इसको प्रदूषण को कम करने के लक्ष्य को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है. इसमें अपनाई गई सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी जोरदा प्रदर्शन गति और कम उत्सर्जन का मिश्रण देती है.

Tags: Auto News, Toyota, Toyota Motors



Source link

  • Tags
  • new Camry Hybrid
  • TKM
  • Toyota
  • Toyota Kirloskar Motor
  • टीकेएम
  • टोयोटा
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
  • नई कैमरी हाइब्रिड
Previous articleYashi ko birthday par mystery box diya ? 🤔 | Indian Travelsingh
Next articleAnupama Spoiler Alert: वनराज और मालविका में बढ़ी करीबियां, अनुज-अनुपमा के सामने की हद पार!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular