Tuesday, April 12, 2022
Homeमनोरंजन'Neetu Kapoor से ये सवाल पूछने पर पैपराजी पर भड़कीं तेजस्वी प्रकाश,...

Neetu Kapoor से ये सवाल पूछने पर पैपराजी पर भड़कीं तेजस्वी प्रकाश, मजाक-मजाक में दे डाली धमकी!


नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी कब है…ये सवाल पैपराजी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) से लगातार पूछ रहे हैं. हालांकि नीतू कपूर इन सवालों से बचती हुई हर बार नजर आईं. लेकिन नीतू कपूर से लगातार इस तरह से सवाल पूछना टीवी की ‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश को बिल्कुल पसंद नहीं आया. तेजस्वी ने पैपराजी से ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

कार में स्पॉट हुईं तेजस्वी प्रकाश

‘बिग बॉस सीजन 15’ के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई है. वो कब क्या कर रही हैं और कहां जा रही हैं, हर एक चीज को पैपराजी कैमरे में कैद करना चाहते हैं. इस बीच तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो सामने आया है जहां पर वो कार में स्पॉट हुईं और पैपराजी को पीछा करता देख हैरान रह गईं.

 

 

क्यों परेशान कर रहे नीतू कपूर को?

तेजस्वी (Tejasswi Prakash) कार से जैसे ही नीचे उतरीं तो पैपराजी उन्हें फिर से फॉलो करने लगे. इसके बाद टीवी की ‘नागिन’ ने पैपराजी से कहा कि ‘मैं सबके वीडियोज देखती हूं. आप नीतू मैम और नोरा जी सबको कितना परेशान करते हो. कितनी बार पूछोगे मैम से शादी कब है शादी कब है?.’ 

बंद करो पूछना

इसके बाद तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि ‘प्लीज बंद करो पूछना. अब मुझे एक और वीडियो दिखा ना उनसे सवाल पूछते हुए, तो देखो मैं क्या करती हूं.’ इसके बाद पैपराजी ने जवाब में कहा, ‘आपने कह दिया ना तो आज के बाद बंद.’ 

 

 

‘डांस दीवाने जूनियर्स’ जज करेंगी नीतू कपूर

नीतू कपूर रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. इस शो में नीतू कपूर बतौर जज नजर आएंगी. जिसमें उनके को-जज नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी होंगे. ये शो 23 अप्रैल से कलर्स पर ऑन एयर होगा. इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसके कई प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस शो के सेट के बाहर कई बार नीतू कपूर स्पॉट हुईं जहां पर पैपराजी एक्ट्रेस से रणबीर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर सवाल पूछते नजर आए. 

 

यह भी पढ़ें: Bachchhan Pandey OTT Release: ओटीटी पर इस दिन रिलीज हो रही है अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • Dance Deewane Juniors
  • Tejashwi Prakash threatened Paparazzi
  • Tejasswi Prakash
  • Tejasswi Prakash latest video
  • Tejasswi Prakash on Neetu Kapoor
  • Tejasswi Prakash on Ranbir Alia Wedding
  • Television news
  • Tv Naagi aka Tejasswi Prakash
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular