Jobs
oi-Pallavi Kumari
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही नीट एंट्रेंस एग्जाम-2021 का रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्मीद है कि नीट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शनिवार (30 अक्टूबर) को जारी होगा। सुप्रीम कोर्ट ने 28 अक्टूबर को एनटीए की याचिका पर संज्ञान लेते हुए नीट प्रवेश परीक्षा को जारी करने की अनुमति दे दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की अधिकारिक वेबसाइट पर nta.ac.in और neet.nta.nic.in रिजल्ट जारी किए जाएंगे। छात्र रिजस्टर रोल नंबर और लॉगिन आईडी डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नीट एंट्रेस एग्जाम 12 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 16 लाख छात्र शामिल हुए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें हाई कोर्ट ने कहा था कि एनटीए को 2 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करानी होगी। हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की थी।
इस लिंक पर ऐसे चेक करें नीट 2021 का रिजल्ट
-सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
– वेबसाइट की होम पेज पर आपको नीट रिजल्ट-2021 का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
– लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
-ऐसा करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
– आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट रिजल्ट 2021 के लिए टॉपरों की लिस्ट भी जारी करेगा। टॉपर्स की लिस्ट रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी। सूची एनटीए नीट की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध होगी।
English summary
NEET Result 2021 Updates NTA NEET results expected soon at neet.nta.nic.in