Jobs
oi-Akarsh Shukla
नई दिल्ली, 04 फरवरी। नीट पीजी परीक्षा 2022 का इतंजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एग्जाम को 6 से 8 सप्ताह के लिए टाला दिया है। बता दें कि नीट पीजी परीक्षा 2022 अगले महीने 12 मार्च को होनी थी। बता दें कि लंबे आंदोलन और प्रदर्शन के बाद नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू की गई। अब तक पिछले साल के छात्रों की ही काउंसलिंग नहीं हो पाई है। ऐसे में परीक्षा को पहले भी कई बार टाला जा चुका है। देशभर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कई दिनों तक इस देरी को लेकर हड़ताल की थी, जिसके बाद काउंसलिंग शुरू हो पाई।
इस बीच नीट पीजी परीक्षा का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, आज यानी शुक्रवार को इस पर सुनवाई होनी थी। कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई की परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया जाए। मामले पर सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच सुनवाई करने वाली थी। अपनी याचिका में छात्रों ने दलील दी कि कई स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई है। ऐसे में एक साथ दो बैच को कैसे सभी सीटें मुहैया कराई जा सकती हैं। इसीलिए 12 मार्च को परीक्षा आयोजित कराना ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें: 19 जनवरी से शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया पूरा शेड्यूल
आपको बता दें कि काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से आयोजित की जाएगी। ये प्रक्रिया ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए होगी। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदन करने वाले छात्र मेडिकल काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी देख सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया है कि मेडिकल यूजी एडमिशन 2021 के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो जाएगी।
English summary
Union Health Ministry postpones NEET PG exam 2022 by 6-8 weeks