Saturday, December 18, 2021
HomeसेहतNeem Face Pack: इस Problem को दूर करने के लिए नीम के...

Neem Face Pack: इस Problem को दूर करने के लिए नीम के साथ लगाएं रसोई में मौजूद ये चीज, रिजल्ट देखकर चौंक पड़ेंगे!


पिंपल्स और एक्ने की प्रॉब्लम हर किसी को झेलनी पड़ती है. मुंहासों से भरा चेहरा (Pimples on face) दिखने में काफी बुरा लगता है और इनके जाने के बाद दाग-धब्बे भी रह जाते हैं. जो कि आसानी से चेहरे से नहीं जाते. लेकिन अगर आप ने नीम के साथ रसोई में मौजूद कुछ चीजें चेहरे पर लगा ली, तो मुंहासों का इलाज हो जाएगा. वहीं, चेहरा बेदाग व चमकदार भी बन जाएगा. आइए, मुंहासों का उपाय करने के लिए नीम के ये घरेलू नुस्खे जानते हैं.

Pimples on Face Treatment: मुंहासों का इलाज करने के लिए नीम का उपाय
स्किन के लिए नीम का घरेलू उपाय काफी बेहतरीन रिजल्ट दिखाता है. नीम के अंदर एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. जो स्किन की दिक्कतों को दूर करने के साथ त्वचा को ग्लोइंग भी बनाते हैं. आइए पिंपल्स का ट्रीटमेंट करने के लिए नीम का फेस पैक (Neem Face Pack) बनाने का तरीका जानते हैं.

ये भी पढ़ें: मम्मी-पापा की ये बात मान लेते, तो क्रीम-पाउडर लगाने की नौबत नहीं आती, हमेशा रहते जवान

1. नीम के साथ एलोवेरा
पिंपल्स दूर करने के लिए नीम के साथ एलोवेरा का फेस पैक (Neem and Aloe vera benefits) बनाया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर लें और उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. ये फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को गुलाब जल की मदद से साफ कर लें. इसके बाद पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं. करीब 15-20 मिनट फेस पैक सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें और फिर मॉश्चराइजर लगाएं.

2. नीम के साथ शहद वाला फेस पैक
अधिकतर लोगों की रसोई में शहद मौजूद होता है. मुंहासों का इलाज करने के लिए शहद के साथ नीम पाउडर का फेस पैक इस्तेमाल किया जा सकता है. 2 चम्मच नीम पाउडर और 1 चम्मच शुद्ध शहद को मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब चेहरे व गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं और करीब 30 मिनट सूखने दें. पेस्ट सूखने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें: टाइट ब्लैक ड्रेस में Malaika Arora ने किया जबरदस्त Yoga, इन 3 योगासनों से लोगों की नहीं हटी नजर

3. नीम और बेसन फेस पैक
मुंहासों का इलाज करने के साथ ग्लोइंग और निखरा चेहरा पाने के लिए 1-1 चम्मच नीम पाउडर और बेसन मिला लें. अब इसमें आधी चम्मच दही डालकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर 15-20 मिनट सूखने दें और फिर चेहरा पानी से साफ कर लें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • home remedies for pimples
  • how to avoid pimples
  • neem benefits for skin
  • Neem Face Pack
  • pimples treatment
  • त्वचा के लिए नीम के फायदे
  • नीम का फेस पैक
  • पिंपल्स का इलाज
  • मुंहासे कैसे दूर करें
  • मुंहासों के लिए घरेलू उपाय
RELATED ARTICLES

सर्दियों में बाल और त्वचा को बनाएं मुलायम और चमकदार, अपनाएं ये देसी नुस्खे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

2800 साल पुराने, अजीब कीपैड वाले, मोबाईल फोन की Mystery in hindi|Mystery mobile phone 2800 year-old😱

25 टांके लगने के बाद भी फिल्म ‘जर्सी’ के लिए शूटिंग करते रहे शाहिद कपूर

सर्दियों में बाल और त्वचा को बनाएं मुलायम और चमकदार, अपनाएं ये देसी नुस्खे