Jobs
oi-Rizwan M
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की 14 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया है। परीक्षा के लिए 178,000 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये पहली बार है जब महिला उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रही हैं। अभी तक महिलाओं को इस परीक्षा मे शामिल होने की इजाजत नहीं थी, यानी सिर्फ पुरुष ही इस परीक्षा को देते थे।
संघ लोक सेवा आयोग इस परीक्षा को कराता है। देशभर में अल-अलग केंद्रों पर आयोजित की जा रही इस प्रवेश परीक्षा को क्रैक करने का महिलाओं के लिए यह पहला प्रयास होगा। आयोग के एक अधिकारी ने बताया है कि कुल 570,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इनमें से 178,000 आवेदन महिलाओं के हैं।
सुप्रीम कोर्ट दी दखल से मिली इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल अगस्त में एक अहम फैसला देते हुए महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में बैठने की इजाजत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि महिलाओं को परीक्षा में शामिल ना करने का फैसला सीधे तौर पर जेंडर के आधार पर भेदभाव है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश बावजूद तैयारियों का हवाला देते हुए नवंबर की परीक्षा में महिलाओं को शामिल नहीं कि गया था। रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि महिला उम्मीदवारों को एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाली अधिसूचना अगले साल मई तक जारी की जाएगी।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा कि महिला उम्मीदवारों को इस साल नवंबर में होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा में बैठने की इजाजत मिलनी चाहिए। ये एक लैंगिक समानता का मसला है, इसलिए इसे टाला नहीं जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद 14 नवंबर को होने वाली एनडीए परीक्षा में महिलाओं की एंट्री को लेकर अधिसूचना जारी की गई। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।
कौन हैं शाहरुख खान के साथ आर्यन को लेने पहुंचे बॉडीगार्ड रवि? जानिए कितनी है सैलरी
English summary
178,000 women apply for NDA exam on November 14