Monday, April 25, 2022
HomeराजनीतिNCP नेता फहमीदा हसन बोलीं- 'PM आवास पर करूंगी हनुमान चालीसा का...

NCP नेता फहमीदा हसन बोलीं- ‘PM आवास पर करूंगी हनुमान चालीसा का पाठ’, बताई खास वजह | NCP Leader Fahmida Hassan Will Recite Hanuman Chalisa At PM’s Residence | Patrika News


महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और अजान पर जारी घमासान के बीच हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद को लेकर लगातार सियासी बयानबाजियां बढ़ रही हैं। वहीं राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। इस बीच एनसीपी नेता ने कहा है कि वो पीएम आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी।

नई दिल्ली

Published: April 25, 2022 11:18:46 am

हनुमान चालीसा को लेकर विवाद अब सियासी घमासान में तब्दील हो चुका है। राजनीतिक दलों के बीच विवाद को लेकर बयानबाजियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता किरीट सोमैया खुद पर हमले के बाद दिल्ली में गृह सचिव से मिले। इस बीच एनसीपी नेता फहमीदा हसन ने बड़ा ऐलान किया है। एनसीपी नेता ने कहा है कि वे पीएम मोदी ने आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करेंगी। इसको लेकर बकायदा उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है। बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो चुकी है।

Hanuman Chalisa Row Aam Aadmi Party Organize Paath On Twitter

मुंबई में उठा हनुमान चालीसा का विवाद दिल्ली तक पहुंच चुका है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया खुद पर हुए हमले को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव से मिले। इस दौरान उन्होंने गृह सचिव अजय भल्ला को महाराष्ट्र में धर्म के नाम पर हो रही राजनीति और बिगड़े हालातों के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें

Hanuman Chalisa Row: हनुमान चालीसा विवाद में AAP की एंट्री, ट्विटर को बनाया मंच

fehmida_hasan_khan_letter.jpgयही नहीं किरीट सोमैया ने बताया कि हमने ना सिर्फ अपने उपर हुए हमले की जानकारी दी बल्कि कुछ और मामलों के बारे में गृह सचिव के अवगत कराया। सोमैया ने कहा कि, गृह सचिव ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जरूरत पड़ी तो दिल्ली से एक दल जल्द ही मुंबई जाएगा और मामलों को लेकर जरूरी कदम उठाया जाएगा।

एक तरफ किरीट सोमैया महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार की सहयोगी पार्टी एनसीपी की नेता फहमीदा हसन ने भी सोमवार को बड़ा ऐलान किया। NCP की नेता फहमीदा हसन ने अब दिल्ली में पीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है।

उन्होंने इस विषय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को चिट्ठी लिखकर हनुमान चालीसा के पाठ के लिए इजाजत मांगी है।

ये बताई वजह
फहमीदा ने बताया कि, ‘मैंने एचएम अमित शाह से पीएम मोदी के आवास के सामने हर धर्म की पूजा करने की अनुमति मांगी है। अगर हिंदुत्व, जैन धर्म मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, भुखमरी को कम करने के लिए देश के लाभ के लिए ऊपर उठता है, तो मैं यह करना चाहूंगी।’ हसन का ये कदम ऐसे वक्त आया है जब, मुंबई में पहले ही नवनीत राणा के सीएम हाउस मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

कई मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा से की शुरुआत, दिन में 5 बार करेंगे पाठ

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • AAP
  • growing discussion
  • hanuman chalisa
  • hanuman chalisa | Political News | News
  • Hanuman Chalisa recital
  • Mumbai unit of Aam Aadmi Party
  • organised Twitter Spaces
  • political party
  • आम आदमी पार्टी
  • बीजेपी
  • मुंबई
  • शिवसेना
  • हनुमान चालीसा
  • हनुमान चालीसा विवाद
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular