03:50 PM, 01-Apr-2022
Navratri 2022 LIVE Updates: चैत्र नवरात्रि पूजा विधि शुभ मुहूर्त, कल अश्व पर आएंगी मां भवानी, जानें कलश स्थापना का मुहूर्त, मंत्र व नवरात्रि की तिथियां
इस शुभ समय पर होगी चैत्र नवरात्रि घटस्थापना
चैत्र नवरात्रि के दौरान मनाए जाने वाले अधिकांश रीति-रिवाजों और अनुष्ठानों का आरंभ समय होता है नवरात्रि का आरंभ ही घट स्थापना से होता है जिसे कलश स्थापना के नाम से भी जाना जाता है. प्रत्येक लोग अपने अपने अनुसर इस दिन घट स्थापना को करते हैं. कुछ लोग ब्राह्मणों द्वारा घट स्थापना करवाते हैं तो कुछ लोग स्वयं ही इस कार्य को संपन्न करते हैं . घटस्थापना एक अत्यंत पवित्र शुभ कार्य होता है. इसमें साधक भक्ति का आनंद प्राप्त करता है तथा देवी का आशीर्वाद उसे पूर्ण रुप से प्राप्त होता है. आईये जानें इस चैत्र नवरात्रि के दिन कब कर सकते हैं घट स्थापना और कैसे प्राप्त कर सकते हैं माता का आशीर्वाद.
घटस्थापना मुहूर्त और संधि पूजा मुहूर्त नवरात्रि के दौरान अधिक लोकप्रिय हैं और इन मुहूर्तों की आवश्यकता होती ही है. घटस्थापना नवरात्रि के महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है. यह नौ दिनों के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. हमारे शास्त्रों में नवरात्रि की शुरुआत में एक निश्चित अवधि के दौरान घटस्थापना करने के लिए अच्छी तरह से परिभाषित नियम और दिशानिर्देश दिए गए हैं.
चैत्र नवरात्रि कलश- घट स्थापना समय
2 अप्रैल 2022 को शनिवार के दिन से चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन का आरंभ होगा. प्रतिपदा तिथि का आरंभ शुरू – 01 अप्रैल, 2022 को पूर्वाह्न 11:53 से शुरु होगी और 02 अप्रैल, 2022 को पूर्वाह्न 11:58 तक प्रतिपदा तिथि व्याप्त होगी. इसलिए उदय कालीन तिथि के नियम अनुसार 2 अप्रैल का दिन ही नवरात्रि के आरंभ का समय होगा. 2 अप्रैल 2022 को घटस्थापना मुहूर्त का आरंभ 06:10 पूर्वाह्न से शुरु होकर 08:31 तक रहेगा. यह समय अवधि 02 घंटे 21 मिनट तक की होगी. जो लोग इस समय घट स्थापना नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए पुन: घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक रहेगा.