Friday, April 1, 2022
Homeलाइफस्टाइलNavratri: कल से शुरू होंगे नवरात्रि, नोट करें घटस्थापना का समय, शुभ...

Navratri: कल से शुरू होंगे नवरात्रि, नोट करें घटस्थापना का समय, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री


Chaitra Navratri 2022 Kalash Sthapana Time: चैत्र माह के नवरात्रि कल 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि के नौ दिनों मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-भक्ति की जाती है. लोगों में नवरात्रि को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. चारों और का माहौल भक्तिमय हो जाता है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है. और साथ ही, मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है. 

बता दें कि इस बार मां घोड़े पर सवार हो कर आ रही हैं. हर बार मां के आने की सवारी अलग होती है. ऐसे में इस बार नवरात्रि के प्रथम दिन क्या होगा कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त आइए जानते हैं. 

नवरात्रि 2022 घटस्थापना मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाएगी. घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 02 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 04 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक शुभ का चौघडिया रहेगा. कुल अवधि 25 मिनट की है.  

यूं करें घटस्थापना

1. नवरात्रि के पहले दिन सुबह जल्दी स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. 

2. मंदिर की साफ-सफाई करते हुए उसे गंगाजल से शुद्ध करें और मंदिर को पुष्प और लाइटों से सजाएं. पूजा में सभी देवी -देवताओं को आमंत्रित करें. और सबसे जरूरी घटस्थापना करने से पहले भगवान गणेश की आराधना करें.

3. मंदिर के पास एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. 

4. चौकी के बीच में अक्षत की ढेरी बनाएं और उसके ऊपर कलश की स्थापना करें. 

5. कलश पर स्वास्तिक बनाएं और उसके ऊपरी सिरे पर मोली बांधें. इसके बाद कलश में साबुत, सुपारी, सिक्का, हल्दी की गांठ, दूर्वा, अक्षत और आम का पत्ते डालें.
  
6. एक कच्चा नारियल लें कर उसके ऊपर चुनरी लपेटें. इस नारियल को कलश के ऊपर रख दें. 

7. इसके बाद देवी मां का आवाहन करें. धूप-दीप से कलश की पूजा करें और इसके बाद मां दुर्गा की पूजा कर उन्हें भोग लगाएं. 

चैत्र नवरात्रि पूजा की सामग्री

लाल कपड़ा, चौकी, कलश, कुमकुम, लाल झंडा, पान-सुपारी, कपूर, जौ, नारियल, जयफल, लौंग, बताशे, आम के पत्ते, कलावा, केले, घी, धूप, दीपक, अगरबत्ती, माचिस, मिश्री, ज्योत, मिट्टी, मिट्टी का बर्तन, एक छोटी चुनरी, एक बड़ी चुनरी, माता का श्रृंगार का सामान, देवी की प्रतिमा या फोटो, फूलों का हार, उपला, सूखे मेवे, मिठाई, लाल फूल, गंगाजल और दुर्गा सप्तशती या दुर्गा स्तुति आदि.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

आटे के दीपक से कर लें ये अचूक उपाय, चंद दिनों में ही चमक उठेगा भाग्य, पैसों की दिक्कत होगी दूर

नवरात्रि में बस ये कार्य करने से होगा भक्तों का बेड़ा पार, माता रानी हर लेंगी सभी संकट



Source link

  • Tags
  • Chaitra Navratri 2022
  • Chaitra Navratri 2022 Kalash Sthapana
  • Navratri 2022 Ghatasthapana Muhurat
  • Navratri 2022 Kalash Sthapana Time
  • Navratri Ghatasthapana Samagri
  • Navratri Ghatasthapana Samagri List
  • navratri ghatasthapana vidhi
  • चैत्र नवरात्रि 2022
  • चैत्र नवरात्रि 2022 कलश स्थापना
  • नवरात्रि 2022 कलश स्थापना समय
  • नवरात्रि 2022 घटस्थापना मुहूर्त
  • नवरात्रि घटस्तापना सामग्री
  • नवरात्रि घटस्थापना विधि
  • नवरात्रि घटस्थापना सामग्री लिस्ट
Previous articleHindi Holy Rosary | Joyful Mysteries | पवित्र माला विनती | Saturday
Next articleThe Kashmir Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान, यकीन करना होगा मुश्किल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular