Natural Hair Dye: प्रदूषण और खराब जीवनशैली का सबसे जल्दी और बुरा असर बालों पर दिखना शुरू होता है. जिसके कारण कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या हो जाती है और हेयर फॉल होने लगता है. सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग हेयर डाई लगाते हैं, लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल बालों को नुकसान पहुंचाता है. दरअसल, आपको घर पर बनी नैचुरल हेयर डाई का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे ना सिर्फ सफेद बालों को काला बनाया जा सकता है, बल्कि बाल मजबूत और लंबे भी बनते हैं.
ये भी पढ़ें: Sunscreen: फेस पर लगाएं ये होममेड सनस्क्रीन, रंग नहीं होगा काला, कैंसर भी रहेगा दूर
Best Natural Hair Dye: घर पर कैसे बनाएं नैचुरल हेयर डाई
आप सफेद बालों का इलाज करने के लिए आंवला और शिकाकाई से नैचुरल हेयर डाई बना सकते हैं. जिसके लिए आपको निम्नलिखित सामग्री और तरीका अपनाना पड़ेगा.
सामग्री
- मुट्ठीभर सूखे आंवला
- एक छोटी कटोरी शिकाकाई पाउडर
- एक कप पानी
ये भी पढ़ें: इस फल में होता है सबसे ज्यादा Vitamin D, मजबूत हड्डियों और तेज दिमाग के लिए है जरूरी
नैचुरल हेयर डाई बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई में 1 कप पानी डालकर उबलने दें.
- इसके बाद इस पानी में मुट्ठीभर सूखे आंवले और 1 छोटी कटोरी शिकाकाई पाउडर डालें.
- इस मिश्रण को 10 मिनट तक उबलने दें और फिर गैस बंद कर दें.
- अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें. पानी काला और गाढ़ा हो जाएगा, जिसे मेहंदी के ब्रश से बालों में लगाएं.
बालों के लिए कैसे फायदेमंद है आंवला और शिकाकाई
आंवला में एंटीऑक्सीडेंट्स काफी होते हैं, जो बालों में जान डालने का काम करते हैं. यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर पोषण प्राप्त करने में मदद करता है. वहीं, शिकाकाई बालों को काला बनाने और घना बनाने में मदद करता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.