Thursday, November 18, 2021
HomeसेहतNational Epilepsy Day: मिर्गी का दौरा पड़ने पर गलत कदम उठाने से...

National Epilepsy Day: मिर्गी का दौरा पड़ने पर गलत कदम उठाने से जा सकती है जान, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं?


भारत में हर साल 17 नवंबर को नेशनल एपिलेप्सी डे (National Epilepsy Day 2021) मनाया जाता है, ताकि मिर्गी के बारे में जागरुकता फैलाई जा सके. इस दिन को मनाने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि लोग किसी को मिर्गी का दौरा पड़ने पर घबरा जाते हैं और सही कदम नहीं उठा पाते. जिससे मिर्गी के मरीजों की जान भी जा सकती है. आइए जानते हैं कि मिर्गी का दौरा पड़ने पर मरीज की कैसे मदद करनी चाहिए.

लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि मिर्गी क्या है?

What is epilepsy: मिर्गी क्या है?
नोएडा स्थित जेपी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मनीष गुप्ता का कहना है कि, मिर्गी (एपिलेप्सी) एक आम दिमागी समस्या है, जिसमें बिना कारण बार-बार दौरा पड़ता है. करीब 70 प्रतिशत मिर्गी के मरीज दवाओं की मदद से मिर्गी के दौरों पर कंट्रोल पा लेते हैं. लेकिन, जिन लोगों में यह समस्या कंट्रोल नहीं हो पाती, उनमें दौरे के कारण होने वाले अन्य खतरों की आशंका बढ़ जाती है. खासकर तब, जब यह दौरे बिना किसी चेतावनी या जागरुकता में कमी के साथ आते हैं.

एक्सपर्ट के मुताबिक, अस्थमा व डायबिटीज जैसी अन्य लॉन्ग-टर्म हेल्थ कंडीशन की तरह मिर्गी भी अनुपचारित रहने पर गंभीर परिणाम दिखा सकती है. नेशनल हेल्थ पोर्टल के मुताबिक, दिमागी सेल्स (न्यूरॉन) में अत्यधिक इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज होने के कारण मिर्गी का दौरा पड़ता है.

ये भी पढ़ें: चमत्कार: इलाज के बिना अपने आप ठीक हो गया HIV!, सिर्फ दो ही मरीज हो पाए हैं अबतक ‘इंफेक्शन फ्री’

मिर्गी का दौरा पड़ने पर First Aid कैसे दें?
डॉ. मनीष गुप्ता के मुताबिक, अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हैं, जिसे टॉनिक-क्लॉनिक सीजर (मसल्स में कंपन के साथ शरीर अकड़ जाना) पड़ रहा हो. तो आपको निम्नलिखित काम करने चाहिए. जैसे-

  1. घबराएं नहीं और मरीज के साथ रहें.
  2. अगर उनके मुंह में खाना या पानी है, तो तुरंत उन्हें करवट दिलाएं.
  3. उन्हें किसी भी चोट लगने की आशंका से दूर रखें.
  4. उनके सिर के नीचे कुछ मुलायम चीज लगाएं और टाइट कपड़ों को ढीला कर दें.
  5. मरीज के ठीक होने तक उसे आश्वासन दिलवाते रहें.
  6. अगर संभव हो, तो दौरा पड़ने की अवधि पर ध्यान दें.
  7. जब मरीज के शरीर का हिलना बंद हो जाए तो उसे आराम से करवट दिलवा दें.

ध्यान रखें कि अगर मरीज खतरनाक स्थिति में नहीं है, तो कहीं ले जाने, शरीर को हिलने से रोकने या उसके मुंह में कुछ डालने की कोशिश ना करें.

ये भी पढ़ें: प्यार में हद से गुजर जाना है एक ‘बीमारी’, ऐसी हरकतें करने लगता है ‘प्यार करने वाला’

मिर्गी का दौरा पड़ने पर एंबुलेंस को कब बुलाएं?

  • अगर मिर्गी का दौरा 5 मिनट या उससे ज्यादा रहता है या फिर मरीज के लिए सामान्य अवधि से ज्यादा रहता है.
  • अगर थोड़ी ही देर में दूसरा दौरा भी पड़ जाए.
  • अगर दौरा खत्म होने के 5 मिनट बाद तक मरीज प्रतिक्रिया नहीं देता है.
  • अगर दौरा पड़ने के बाद मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
  • अगर मरीज को पहली बार मिर्गी का दौरा पड़ा है.
  • अगर दौरा पानी के अंदर पड़ा है.
  • अगर मरीज चोटिल हो गया है.
  • अगर आपको कोई शंका है.

ये भी पढ़ें: बीमारी के मारे, ये सितारे: ऐसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है ये एक्टर, जिसका ना है कोई इलाज और ना ही बचाव

मिर्गी का दौरा पड़ने पर जान कैसे बचाएं?
डॉ. मनीष गुप्ता के मुताबिक, मिर्गी के दौरे के कारण होने वाली चोट या मृत्यु को रोकने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए जा सकते हैं. जैसे-

1. मिर्गी का दौरा कंट्रोल करने के लिए संभावित बेस्ट कंट्रोल

  • डॉक्टर द्वारा बताई गए समय पर दवाएं लेते रहें.
  • अगर आप अपनी दवाओं से खुश नहीं हैं या फिर उससे साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है, तो अपने डॉक्टर से बात करें.
  • नियमित रूप से डॉक्टर से मिलते रहें.

2. सेल्फ मैनेजमेंट करें

  • मिर्गी का दौरा पड़ने के संभावित कारण से दूर रहें.
  • अत्यधिक शराब पीने से दूर रहें.
  • उस समय या स्थिति की पहचान करें, जब मिर्गी का दौरा पड़ने का सबसे ज्यादा खतरा होता है.
  • पर्याप्त नींद लें.
  • स्वस्थ रहें.
  • स्ट्रेस मैनेज करें.

3. अपने आसपास रहने वाले लोगों को अपनी समस्या और उसमें दी जाने वाली मदद के बारे में बताकर रखें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • epilepsy day in india
  • first aid in epilepsy
  • how to control epilepsy
  • mirgi ka dora kaise rokein
  • national epilepsy day
  • भारत में मिर्गी दिवस
  • मिर्गी का दौरा कैसे रोकें
  • मिर्गी का दौरा पड़ने पर क्या करें
  • मिर्गी कैसे कंट्रोल करें
  • राष्ट्रीय मिर्गी दिवस
Previous articleJupiter Transit Aquarius 2021: जानिए मकर राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
Next articleCrazy Shot – Movie Powerful Action 2021 Full Length English latest HD New Best Action Movies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular