Wednesday, April 13, 2022
Homeटेक्नोलॉजीNASA's new discovery: यहां पैदा होते हैं लाखों सितारे, नासा का बड़ा...

NASA’s new discovery: यहां पैदा होते हैं लाखों सितारे, नासा का बड़ा दावा!


नई दिल्ली: नासा का अपना हबल स्पेस टेलीस्कोप (NASA’s Hubble telescope) बाहरी अंतरिक्ष की कुछ सबसे दिलचस्प और आश्चर्यजनक तस्वीरों के लिए जाना जाता है. कहा जाए तो आप इंटरनेट पर अंतरिक्ष की जो तस्वीरें देख पाते हैं, उनका सबसे बेहतरीन स्रोत यही है. एक बार फिर अंतरिक्ष का नजारा पेश करते हुए, हबल ने सुंदर ‘स्टार फैक्ट्रियों’ की तस्वीर कैमरे में कैद की है. यह अंतरिक्ष की वही जगह है जहां लाखों सितारे बनते हैं. 

सोशल मीडिया पर छाई ये खूबसूरत तस्वीर

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक जगमगाती तस्वीर शेयर करते हुए, नासा हबल टेलीस्कोप ने एक नई आकाशगंगा के बारे में पोस्ट किया है, यह आकाशगंगा बाहरी अंतरिक्ष में सितारों के निर्माण के लिए एक केंद्र है. यह आकाशगंगा पृथ्वी से लाखों प्रकाश वर्ष दूर है, हबल ने हमें इसकी सुंदरता की एक छोटी सी झलक दिखाई है. देखिए ये तस्वीर…

स्टार फैक्ट्री को दिया ये नाम

हबल ने इस नई आकाशगंगा को ‘स्टार फैक्ट्री’ कहा, जो बाहरी अंतरिक्ष में अरबों स्टार क्लस्टर का निर्माण कर रही है! इस छोटी आकाशगंगा को NGC 1569 नाम दिया गया है और NASA द्वारा साझा की गई तस्वीर जगमगाते सितारों और आकाशीय पिंडों से सजी हुई नजर आ रही है. हबल ने खूबसूरत स्नैपशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘एक शानदार आकाशगंगा! यह हबल क्लासिक NGC 1569 नामक जोरदार स्टारबर्थ का एक बड़ा केंद्र है. आकाशगंगा की ‘स्टार फैक्ट्रियां’ चमकीले नीले तारा समूहों का निर्माण कर रही हैं! एनजीसी 1569 70 लाख प्रकाश वर्ष दूर है.’

हमारी आकाशगंगा में भी बने थे तारे

इस तस्वीर के बारे में और खुलकर बताते हुए, नासा ने लिखा, ‘इस आकाशगंगा में लगभग 25 मिलियन वर्ष पहले अचानक तारों का जन्म हुआ था. यह उस समय कुछ कम हो गया था, जब पृथ्वी पर सबसे शुरुआती मानव पूर्वज दिखाई दिए थे.’

इसे भी पढ़ें: Sex racket busted in Delhi: दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मसाज पार्लर से महिला को बचाया

हबल की है सोशल मीडिया पर खूब चर्चा 

हबल के सोशल मीडिया पर काफी मजबूत फॉलोअर्स हैं, इसके ट्विटर पर 7.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. टेलीस्कोप का सोशल मीडिया हैंडल अक्सर बाहरी अंतरिक्ष की तस्वीरें साझा करता है, जो उस दुनिया के बारे में अधिक जानकारी को देता है, जो पृथ्वी से परे है. 

लोगों ने किया नन्हे सितारों का स्वागत

नासा द्वारा साझा की गई तस्वीर से नेटिजन्स मंत्रमुग्ध हो गए हैं. इस तस्वीर को लेकर नासा को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. साथ ही लोग इस छोटी सी आकाशगंगा को ‘अद्भुत’ और ‘बिल्कुल आश्चर्यजनक’ कह रहे हैं. एक यूजर ने यह भी लिखा ‘जन्मदिन मुबारक हो, छोटे सितारे!’

LIVE TV





Source link

  • Tags
  • glittering star factories
  • NASA
  • NASA New Surprising Image
  • NASA’s Hubble
  • star factory in Space
  • What picture was taken by NASA
  • What was NASA
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular