Tuesday, October 26, 2021
Homeमनोरंजन'Mumbai Drugs Case: समीर वानखेड़े के बचाव में आईं उनकी पत्नी क्रांति...

Mumbai Drugs Case: समीर वानखेड़े के बचाव में आईं उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े, दिया बड़ा बयान


Image Source : INSTAGRAM/KRANTI WANKHEDE
Mumbai Drugs Case: समीर वानखेड़े के बचाव में आई उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े, दिया बड़ा बयान

मुंबई ड्रग्स केस की जांच को लीड कर रहे एनसीबी के जोलन डायरेक्टर समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने निशाना साधा था। नवाब ने समीर के धर्म को लेकर एक डॉक्यूमेंट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि समीर मुसलमान हैं। इसे लेकर राजनीति गहराने लगी है। इंडिया टीवी ने अपने खास कार्यक्रम ‘कुरुक्षेत्र’ में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े से बातचीत की है। 

केस के सिलसिले में उठे विवाद को लेकर क्रांति वानखेड़े से पूछा गया कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एक डॉक्यूमेंट जारी कर समीर वानखेड़े के बारे में ये बताया कि उनका धर्म इस्लाम है? इसे लेकर आपका क्या कहना है? 

समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा, “मैं यहां उनके काम को लेकर कुछ भी नहीं कहूंगी। मगर धर्म की बात को लेकर मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि समीर के पिता हिंदू थे हालांकि, उनकी मां एक मुस्लिम थीं, जो फिलहाल गुजर चुकी हैं। इस बारे में मैंने और समीर ने भी ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी थी। इसके अलावा मैं भी हिंदू हूं। ये जरूर है कि मैं उनकी दूसरी पत्नी हूं। उनकी पहली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी उनकी दूसरी शादी हिंदू मैरिज एक के तहत हुई है।”  

क्रांति वानखेडे़ ने कहा कि समीर वानखेड़े का साल 2016 में ही तलाक हो गया था और 2017 में उनकी शादी हुई थी। इसके अलावा वह इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहती हैं।

समीर वानखेड़े के काम को लेकर उनकी तारीफ करते हुए क्रांति ने कहा, “जितना मैं समीर को जानती हूं वह बिल्कुल सच्चे आदमी हैं, अपने उसूलों के पक्के हैं। न सिर्फ मैं बल्कि जितने लोग समीर को जानते हैं उनकी भी समीर को लेकर यही राय होगी। समीर की इंटीग्रिटी और कैरेक्टर के बारे में कभी किसी को डाउट नहीं हुआ है। उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी देखें तो उनके काम पर भी कोई किसी भी तरह के सवाल नहीं उठा सकता। समीर को देशभक्ति का जज्बा है। उन्हें काम करने दिया जाए न कि उनके ऊपर निगेटिव कमेंट करें।”

मंत्री द्वारा आरोप लगाए जाने के सवाल पर क्रांति ने कहा, “मैं इस बारे में उनसे कुछ बोलती नहीं हूं। उनके काम से मैं बिल्कुल परे रहती हूं। मैं किसी के बारे में बुरा नहीं सोचती हूं। आखिर में जो सच होगा वही सामने आएगा। जो भी हमारे बारे बुरे कमेंट्स लिखते हैं मैं यही कहना चाहती हूं कि आप सबका भला हो। एक देश को बेहतर देखना चाहते हैं तो आप सभी इसमें सपोर्ट कीजिए। यह एक नेक काम है उन्हें (समीर को) अपना काम करने दें। 

समीर वानखेड़े के रिश्वत लेने के सवाल पर क्रांति ने कहा, “यदि पैसे खाने की बात होती तो आज हमारे पास कितने रुपये होते! गाड़ियों की लाइन लगी होती, बड़े बंगले होते मगर ऐसा कुछ नहीं है। हमारे बैंक अकाउंट देख लीजिए। हमारे पास जो भी है हमने मेहनत से कमाया है।” 

यहां देखें





Source link

  • Tags
  • Bollywood Hindi News
  • kranti redkar
  • nawab malik
  • Sameer Wankhede
  • sameer wankhede ncb
  • sameer wankhede news
  • sameer wankhede region
  • Sameer Wankhede Wife
  • क्रांति
  • समीर वानखेड़े बायोग्राफी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Lock 2 l Suspense thirller video l mystery video l The conjuring 3 l crime mystery l

The Contract Killer Mystery | सीआईडी | CID | Real Heroes