मुंबई. मुंबई में आज से यानी गुरुवार से देश की पहली वाटर टैक्सी (Mumbai Water Taxi) सेवा शुरू होने जा रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई और नवी मुंबई के बीच वाटर टैक्सी सेवा का उद्घाटन किया. बेलापुर जेट्टी परियोजना जनवरी 2019 में शुरू हुई थी और सितंबर 2021 तक पूरी हो गई थी. सागरमाला कार्यक्रम के तहत कार्यान्वित इस परियोजना पर कुल 8.37 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
यह पहली बार है कि मुंबई और नवी मुंबई को फास्ट और रिलायबल ट्रांसपोर्ट सर्विस से जुड़ेंगे, जो यात्रा के समय को कम करने में मदद करेंगे. यह सेवा जलमार्ग से नेरुल, बेलापुर, एलीफेंटा द्वीप समूह को आपसे में जोड़ेगा.
ये भी पढ़ें- 10 लाख में खरीदें ये 7 सीटर SUV, carence, Ertiga समेत ये 3 ऑप्शन रहेंगे बेस्ट
इतना लगेगा किराया
डोमेस्टिक क्रूज़ टर्मिनल (DCT) से बेलापुर तक एक शेयर्ड वाटर टैक्सी का किराया ₹1,210 होगा. डीसीटी से धरमतार तक का किराया 2,000 रुपये होगा. इसका ट्रैवल टाइम 55 मिनट होगा. डीसीटी से जेएनपीटी का किराया 200 रुपये होगा और यात्रा की अवधि 20 मिनट होगी. डीसीटी से करंजा तक का किराया ₹1,200 होगा और अवधि 45 मिनट होगी.
डीसीटी ओटी कानोजी आंग्रे से किराया ₹1,500 होगा और अवधि 55 मिनट होगी. सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी), बेलापुर से नेरुल तक का किराया 1,100 रुपये होगा और अवधि 30 मिनट होगी. जेएनपीटी से बेलापुर का किराया ₹800 होगा और अवधि 25 मिनट की होगी.
DCT->JNPT->Elephanta-> DCT की एक ट्रिप की कीमत Rs 800 और बेलापुर-> JNPT-> Elephanta-> Belapur की 35 मिनट की राइड के लिए ₹800 का खर्च आएगा.
समय की होगी बचत
दरअसल मायानगरी मुंबई में सबसे ज्यादा अहम है समय पर किसी जगह पहुंचना. वर्तमान में मुंबई की जनता का सबसे ज्यादा वक्त बुरे ट्रैफिक की वजह से बर्बाद होता है. लेकिन अब लोग आम टैक्सी की तरह इस स्पीड बोट के जरिए दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई या बेलापुर मिनटों में पहुंच सकते हैं.
फुली एयरकंडीशन्ड है ये टैक्सी, एक बार में 50 लोग कर सकते हैं सफर
ये वाटर टैक्सी पूरी तरह एयर कंडिशन्ड है. 50 लोग एक साथ सफर कर सकते है. इसमें सुरक्षा का खासा ध्यान दिया गया है. हर शख्स को लाइफ जैकेट दी जाएगी. यह वाटर टैक्सी 50 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और जहाज में हमेशा सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Mumbai, Water