Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
भोपाल, 10 अक्टूबर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जारी किया है। जिन लोगों ने 25 जुलाई को हुई यह परीक्षा दी थी वह 8 जनवरी, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। डायरेक्ट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की होगी उनका रोल नंबर रिजल्ट में अंकित होगा। आप रिजल्ट के साथ-साथ ओएमआर शीट भी मात्र 50 रुपए का शुल्क जमा कर डाउनलोड कर सकते हैं। यदि एमपीपीएससी की ओएमआर शीट डाउनलोट करने में कोई दिक्कत आ रही है तो उम्मीदवार MPPSC admit card 2021 को संलग्न कर [email protected] पर मेल कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें MPPSC prelims result 2021
. आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in. पर जाएं।
. होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
. MPPSC prelims result 2021 लिंक पर क्लिक करें।
. लिंक पर क्लिक करते ही आप रिजल्ट पेज पर पहुंच जाएंगे।
. अपने सिक्योरिटी कोड के साथ अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
. लोग इन पर क्लिक करें।
. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
. भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें: DUET 2021 answer key RELEASED: डीयू एंट्रेंस टेस्ट की प्रोविजनल ‘आंसर-की’ जारी, ऐसे करें चेक
इन अभ्यर्थियों ने MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास की होगी वो मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे, जोकि 23 नवंबर से 28 नवंबर 2021 के बीच होगी। एमपीपीएससी भर्ती प्रक्रिया 2021 के पूरी होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
English summary
MPPSC ‘Preliminary Examination 2021’ result released, download like this
Story first published: Saturday, October 9, 2021, 15:04 [IST]