Tuesday, October 12, 2021
Homeटेक्नोलॉजीMotorola Moto E40 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, कम कीमत में...

Motorola Moto E40 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स


Moto E40 Smartphone: Motorola आज भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Moto E40 लॉन्च करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे की जाएगी. आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. मोटोरोला इस फोन को 13 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसफिकेशंस के बारे में. 

स्पेसिफिकेशंस
Moto E40 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये फोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Octa-Cor Unisoc T700 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ा सकते हैं. 

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Moto E40 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. ये क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस होगा. कंपनी इसमें इंप्रूव्ड नाइट फोटोग्रॉफी का ऑप्शन भी दे रही है. Moto E40 स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें मोटोरोला Google Assistant बटन भी देगी. 

Realme Narzo 50A से होगा मुकाबला
Moto E40 स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में Realme Narzo 50A स्मार्टफोन से होगा. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन मीडियाटेक हीलीयो G85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है. 

ये भी पढ़ें

OnePlus 9RT: दमदार प्रोसेसर और 50 MP कैमरे के साथ कल लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत

Vivo X70 Pro+ First Sale: वीवो के इस प्रीमियम स्मार्टफोन की पहली सेल आज, धांसू कैमरा फीचर्स से है लैस

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular