Monday, January 17, 2022
HomeगैजेटMotorola Edge 30 Ultra के लिए Motorola Smart Stylus और Folio Case...

Motorola Edge 30 Ultra के लिए Motorola Smart Stylus और Folio Case हुए ऑनलाइन लीक


Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह साल 2022 की पहली तिमाही में Moto Edge X30 फोन के ग्लोबल वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि चीन में 6 दिसंबर को लॉन्च किया जा चुका है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से लेकर डिज़ाइन तक की जानकारी लीक्स में सामने आ चुकी हैं, जिससे मालूम पड़ता है कि इस फोन में क्या-क्या फीचर्स पाए जा सकते हैं। लेटेस्ट लीक में लॉन्च से पहले मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन की दो नई एक्सेसरीज़- Motorola Smart Stylus और Folio Case को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। Motorola ने फिलहाल आगामी मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन के Motorola Smart Stylus और Folio Case की तस्वीरों को XDA Developers द्वारा ऑनलाइन शेयर किया गया है। यह स्टायलस वायरलेस चाार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है और इसे आगामी फोन में ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है, जिसको लेकर जानकारी दी गई है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। यह कथित रूप से एयर गेस्चर को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह टेक्स्ट इनपुट बॉक्स में लिखने, मीडिया को कंट्रोल करने और एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ माउस के रूप में सक्षम होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, आगामी मोटोरोला स्मार्ट स्टायलस कथित रूप से आगामी मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा के साथ स्पेशल इंटीग्रेशन ऑफर कर सकता है, जिसमें कलर से निकाले जाने पर अपने-आप ब्लूटूथ का इनेबल हो जाना शामिल है। इसके अलावा, कनेक्ट होने पर फोन में स्टालयस का स्टेटस भी दिखाया जाएगा, जिसमें चार्जिंग स्टेटस और फोन केस में स्टायलस के न होने की जानकारी मिलेगी। स्टायलस का इस्तेमाल करने के बाद यूज़र इसे Folio Case में रख सकते हैं ताकि यह वायरलेस तरीके से चार्ज हो सके।
 

motorola

Motorola Edge 30 Ultra को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें always-on display (AOD) फीचर होगा और कंपनी के Folio Case में एक पैनल फीचर होगा, जिसमें बीच में ऊपर से लेकर नीचे तक एक डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में यूज़र्स मिस्ड कॉल से लेकर बैटरी स्टेटस तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Folio Case की तस्वीर से यह भी संकेत मिलते हैं कि यूज़र बिना केस ओपन करे आ रही कॉल को रिजेक्ट व रिसिव भी कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी लॉन्च के वक्त इस एक्सेसरी को किसी और नाम से भी लॉन्च कर सकती है।  



Source link

  • Tags
  • lenovo
  • motorola
  • motorola edge 30 ultra
  • motorola edge 30 ultra accessories
  • motorola edge 30 ultra folio case
  • motorola edge 30 ultra stylus
  • motorola folio case
  • मोटोरोला
  • मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा
  • मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा एक्सेसरीज
  • मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा फोलियो केस
  • मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा स्टायलस
  • मोटोरोला फोलियो केस
  • लेनोवो
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular