Saturday, February 26, 2022
HomeगैजेटMotorola Edge 30 Pro की कीमत का खुलासा! स्नैपड्रैगन 8 Gen 1...

Motorola Edge 30 Pro की कीमत का खुलासा! स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर वाला सबसे सस्‍ता फोन होगा


मोटोरोला (Motorola) अपने नए और फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन ‘Motorola Edge 30 Pro’ को इस हफ्ते इंडिया में लॉन्‍च कर सकती है। कंपनी ने स्‍मार्टफोन की जानकारी दिए बिना 24 फरवरी के लॉन्‍च इवेंट को टीज किया है। बहरहाल, ‘Motorola Edge 30 Pro’ के दाम और स्‍पेसिफ‍िकेशंस ऑनलाइन सामने आए हैं। इस स्मार्टफोन को Moto Edge X30 का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है, जिसे दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। यह स्‍मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC से लैस है। एक टिपस्टर के अनुसार, ‘Motorola Edge 30 Pro’ को इंडिया में इस फ्लैगशिप चिपसेट के साथ सबसे किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है। इसकी तुलना Galaxy S22 सीरीज से की जाए, तो वह 72,999 रुपये से शुरू होती है। 
 

Motorola Edge 30 Pro के इंडिया में अनुमानित दाम और उपलब्‍धता 

टिपस्टर योगेश बरार का हवाला देते हुए 91Mobiles की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘Motorola Edge 30 Pro’ को 25 फरवरी को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। बॉक्‍स पर इसकी कीमत 55,999 रुपये है और फ्लिपकार्ट के जरिए यह डिवाइस 49,999 रुपये में बेची जा सकती है। इस स्मार्टफोन को कई सारे बैंक कार्डों पर छूट के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। इससे फोन की कीमत और नीचे आ सकती है। 

डिवाइस की तुलना Moto Edge X30 से की जाए, तो उसे दिसंबर में चीन में 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ CNY 3,199 (लगभग 37,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए इसकी कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,200 रुपये) और CNY 3,599 (लगभग 43,000 रुपये) तय की गई थी। 

मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर अभी तक Motorola Edge 30 Pro स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
 

Motorola Edge 30 Pro के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

पिछली रिपोर्टों के अनुसार, Motorola Edge 30 Pro स्‍मार्टफोन Moto Edge X30 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। यह कंपनी की MyUX स्किन के साथ Android 12 पर चल सकता है। कहा जाता है कि यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC से पावर्ड है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट दिया गया है। गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद यह इंडिया में नए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला दूसरा स्मार्टफोन हो सकता है। Motorola Edge 30 Pro में 6.7 इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR+ कंटेंट सपोर्ट जैसे फीचर मिलने की उम्‍मीद है। 

बात करें कैमरों की, तो Motorola Edge 30 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्‍मीद है। यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से पैक होगी, जिसमें USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए 68W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। मोटोरोला ने अभी तक इस फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है। ऐसे में हमें लॉन्‍च इवेंट का इंतजार करना चाहिए। 

 



Source link

  • Tags
  • motorola
  • motorola edge 30 pro
  • motorola edge 30 pro 5g
  • motorola edge 30 pro 5g price in india
  • motorola edge 30 pro specifications
  • snapdragon 8 gan 1 soc
  • मोटोरोला
  • मोटोरोला ऐज 30 प्रो
  • मोटोरोला ऐज 30 प्रो 5जी
  • मोटोरोला ऐज 30 प्रो प्राइस इन इंडिया
  • मोटोरोला ऐज 30 प्रो फीचर्स
  • स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर
Previous articleकंप्यूटर और मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को सेफ करने के लिए तुरंत एक्टिव कर लें ये सेटिंग
Next articleराशिफल: 23 फरवरी को इन राशियों को करियर से सेहत तक होगा ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

गुस्से पर काबू पाने के लिए फाल्गुन माह है उत्तम, ये उपाय करने से बन जाएंगे कूल और स्ट्रॉन्ग