Sunday, March 6, 2022
HomeगैजेटMotorola ने लॉन्च किया सस्ता और दमदार स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 64GB...

Motorola ने लॉन्च किया सस्ता और दमदार स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 64GB स्टोरेज


Motorola Mobile Phone Price: मोटोरोला (Motorola) ने अपना एक नया स्मार्टफोन Moto G22 लॉन्च किया है. मोटोरोला का नया फोन बहुत ही सस्ता और तमाम एडवांस फीचर्स से लैस है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G37 चिप से लैस है, जिसे PowerVR GE8320 GPU और 4GB RAM के साथ जोड़ा गया है.

Moto G22 स्मार्टफोन में 6.5-इंच की एचडी प्लस MaxVision LCD डिस्प्ले दी हुई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी. बैटरी के साथ 15W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Moto G22 स्मार्टफोन को फिलहाल यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है. Moto G22 फोन तीन खूबसूरत रंग कॉस्मिक ब्लैक (Cosmic Black), आइबर्ग ब्ल्यू (Iceberg Blue) और पर्ल व्हाइट (Pearl White) में पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें- इतना सस्ता स्मार्टफोन! Lava X2 की कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान

Moto G22 की कीमत
Moto G22 स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसकी कीमत EUR 169.99 यानी करीब 14,000 रुपये है. भारत में इस फोन को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है.

Moto G22 स्पेसिफिकेशन
Moto G22 स्‍मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग पर काम करता है. इस फोन में 6.5 इंच का HD+ 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन Max Vision डिस्प्ले दिया गया है. फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU, 4-जीबी रैम के साथ 64-जीबी की स्टोरेज है.

यह भी पढ़ें- Galaxy Z Fold3 5G पर बचाएं 13,000 रुपये, Samsung दे रहा है ये शानदार ऑफर

Moto G22 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो मोटो जी22 फोन में क्वाड यानी चार कैमरों का सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है. तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

कनेक्टिविटी के लिए Moto G22 फोन में 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटथ 5.0, NFC, 3.5-एमएम हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट विकल्प मिलते हैं। फोन का डायमेंशन 163.95 x 74.94 x 8.49mm और भार 185 ग्राम है.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Motorola, Smartphone



Source link

Previous articleNew Baleno से टक्कर के लिए नए अवतार में आई Hyundai i20, अब मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
Next article​रेलवे की इस भर्ती में शामिल होने का आखिरी मौका. आज समाप्त हो रही आवेदन प्रक्रिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular