Thursday, November 18, 2021
HomeगैजेटMotorola के नए फ्लैगशिप Moto Edge X, Edge S30 दिसंबर में होंगे...

Motorola के नए फ्लैगशिप Moto Edge X, Edge S30 दिसंबर में होंगे लॉन्च!


Motorola दिसंबर में चीन में दो फ्लैगशिप फोन की घोषणा कर सकती है, ऐसी संभावना बन रही है। यह संभावना चीन की सर्टीफिकेशन अथॉरिटी TENAA से और भी ज्यादा बढ़ी हुई मालूम होती है। ऐसा माना जा रहा है कि ये डिवाइस Moto Edge S30 और Edge X स्मार्टफोन हो सकते हैं। दोनों मॉडलों को चीन की TENAA अथॉरिटी से सर्टीफिकेशन मिली है। इससे जाहिर होता है कि इन दोनों ही फोन का लॉन्च जल्द ही हो सकता है। 
 

Moto Edge S30 specifications

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक TENAA पर दिखाई देने वाला XT2175-2 मॉडल नंबर वाला मोटोरोला फोन Moto Edge S30 के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस फोन के Moto G200 मॉनीकर के साथ ग्लोबल मार्केट में रिलीज होने की संभावना है। डिवाइस का माप 168 x 75.5 x 8.8 मिमी और वजन 202 ग्राम है। इसमें 6.78-इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले है जो कथित तौर पर 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ऐसा लगता है कि यह स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट और 6/8/12 जीबी रैम लेकर आ सकता है। यह 64/ 128/256/512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।  

Edge S30 के पिछले हिस्से में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट है। यह 4,700mAh की बैटरी, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और Android 11 जैसी अन्य सुविधाओं से लैस है। इसके 3C सर्टिफिकेशन से संकेत मिलता है कि यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
 

Moto Edge X specifications

TENAA द्वारा सर्टिफाइड XT2201-2 मॉडल नंबर वाला मोटोरोला हैंडसेट चीन में Moto Edge X मॉनीकर के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। अन्य बाजारों में इसे Motorola Edge 30 Ultra नाम से लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन का माप 163 x 75.49 x 8.4 मिमी और वजन 201 ग्राम है। इसमें 6.67-इंच की OLED स्क्रीन है जो FHD + रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट देती है। यह स्नैपड्रैगन 8 Gen1 चिपसेट से लैस हो सकता है। 

डिवाइस में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट है। इसमें 4,700mAh बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और Android 11 OS जैसी अन्य विशेषताएं देखने को मिल सकती हैं। फिलहाल कंपनी इन दोनों फोन के बारे में अधिकारिक घोषणा कब करती है इसको लेकर अभी इंतजार बाकी है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • moto edge s30
  • moto edge s30 specifications
  • Moto Edge X
  • moto edge x specifications
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह शादी की तीसरी सालगिरह पर अल्मोड़ा में कर रहे हैं वेकेशन एंजॉय, फैंस के बीच शेयर की तस्वीरें