Tuesday, January 11, 2022
HomeगैजेटMoto G71 5G भारत में काफी कम कीमत में हुआ लॉन्च, पहली...

Moto G71 5G भारत में काफी कम कीमत में हुआ लॉन्च, पहली बार मिलेगा ऐसा प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल कैमरा


मोटो G71 5G (Moto G71 5G) आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है, और खास बात ये है कि इसे 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है. ये डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आती है, जो कि भारत में पहली बार है. ये नया 5जी स्मार्टफोन भारत में मौजूद iQOO Z3 5G, रियलमी 8s 5G, लावा Agni 5G, रेडमी नोट 11T 5G जैसे फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है. कंपनी ने इस फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, और इसकी सबसे खास बात इसका प्रोसेसर, एंड्रॉयड 11 और और 50 मेगापिक्सल कैमरा है.

Moto G71 5G को 6GB+128G स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, और इसकी कीमत 18,999 रुपये में पेश किया गया है. इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 19 जनवरी 2022 शुरू होगी.

(ये भी पढ़ें-खुशखबरी! सस्ता मिल रहा है 12GB RAM वाला OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, मिलेगी 50W फास्ट चार्जिंग)

Moto G71 5G में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है.

मिलेगा ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड प्लस डेफ्थ सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक माइक्रोविजन कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

(ये भी पढ़ें- बड़ी खुशखबरी; अब हर कोई खरीद सकेगा ये पॉपुलर Apple iPhone! जानें कितनी कम हो गई कीमत)

पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन IP52 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, और इसमें साइड माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर मिलता है.

Tags: Flipkart, Motorola, Tech news



Source link

  • Tags
  • Most anticipated motorola new phone moto g71
  • moto g71
  • Moto g71 5g launched
  • moto g71 5g price in india
  • moto g71 battery
  • Moto G71 Camera
  • moto g71 india
  • moto g71 india price
  • moto g71 launch
  • moto g71 specs
  • motorola
RELATED ARTICLES

स्टेबलकॉइन लॉन्च करने की तैयारी में PayPal, डेवलपर को ऐप से मिला संकेत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular