मोटोरोला (Motorola) आज (10 जनवरी 2022) अपना नया स्मार्टफोन Moto G71 भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. ये फोन मोटो G सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन होगा, क्योंकि इससे पहले Moto G51 और Moto G31 सीरीज़ इसका हिस्सा रह चुके हैं. इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट द्वारा की जाएगी. मोटोरोला ने फोन की लॉन्चिंग के बारे में ट्विटर के ज़रिए बताया है. मिली जानकारी के मुताबिक मोटो G71 5G में 6.7 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, और साथ ही ये फोन Snapdragon TM 695 5G प्रोसेसर, 13 ग्लोबल 5जी बैंड्स जैसे फीचर्स के साथ आता है.
इसके अलावा फोन को लेकर पहले कई रिपोर्ट भी सामने आ चुकी हैं. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन और क्या हो सकती है कीमत…
फीचर्स को लेकर उम्मीद है कि ये ग्लोबल मॉडल की तरह की होंगे, जिसका मतलब ये हुआ कि इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये बिलकुल वैसा हो सकता है जैसा कि कुछ महीना पहले लॉन्च हुए मोटो G31 में था.
मिल सकता है 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन में सेल्फी के तौर पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C, और 3.5mm हेडफोन जैक.
(ये भी पढ़ें- बड़ी खुशखबरी; अब हर कोई खरीद सकेगा ये पॉपुलर Apple iPhone! जानें कितनी कम हो गई कीमत)
कीमत भी हुई लीक…
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने मोटोरोला मोटो G71 5G की भारतीय कीमत लीक कर दी है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक मोटो G71 को भारत में 18,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि फोन के रैम और कलर ऑप्शन की कोई जानकारी नहीं मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |