Monday, April 18, 2022
HomeगैजेटMoto G52 भारत में जल्द होगा लॉन्च, पहले ही लीक हो गई...

Moto G52 भारत में जल्द होगा लॉन्च, पहले ही लीक हो गई कीमत और स्पेसिफिकेशंस


मोटोरोला (Motorola) का का लेटेस्ट एडिशन, Moto G52 का इस हफ्ते के शुरुआत में यूरोप में पेश किया गया था, और अब रिपोर्ट आ रही है कि इस फोन को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. टिप्सटर मुकुल शर्मा ने बताया है कि मोटो G52 को भारत में जल्द पेश किया जा सकता है. टिप्सटर ने ट्वीट कर फोटो शेयर करते हुए बताया कि मोटो G52 को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि ट्वीट ने लॉन्च की तारीख के बारे में कोई अडिशनल डिटेल शेयर नहीं की है, लेकिन इसने ये हिंट दिया कि फोन का भारतीय वर्जन पतले बेज़ेल्स के साथ एक पोलेड स्क्रीन पैनल पेश करेगा.

ट्वीट में शेयर की गई फोटो, Moto G52 जैसी ही लग रही है जिसे यूरोप में पेश किया गया है. Moto G52 की यूरोपीय बाजार में कीमत 249 यूरो है जो लगभग 20,600 रुपये है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि आने वाले हफ्तों में ये फोन लैटिन अमेरिका में भी लॉन्च होगा.

इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये एंड्रॉइड 12 पर काम करता है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी रैम दी गई है.

कैमरे के तौर पर फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका पहला सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. इसका दूसरा f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल डेप्थ सेंसर है, और इसका तीसरा f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए  फोन में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

मिलेगी 5000mAh बैटरी
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बताया गया है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने में 37.9 घंटे का बैटरी बैकअप देती है. कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट फीचर मिलते हैं.

Tags: Motorola, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular