Thursday, December 23, 2021
HomeगैजेटMobvoi ने लॉन्च की 10 दिन की बैटरी लाइफ वाली TicWatch GTK...

Mobvoi ने लॉन्च की 10 दिन की बैटरी लाइफ वाली TicWatch GTK स्मार्टवॉच, जानें कीमत


Mobvoi ने चीन में अपनी नई स्मार्टवॉच TicWatch GTK लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच की खास बात ये है कि इसकी बैटरी लाइफ 10 दिन तक चल सकती है। इसमें 14 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे सेंसर भी मौजूद हैं। इस स्मार्टवॉच में एक साइंटिफिक स्लीप मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है। वॉच मेटल बॉडी में बनी है जिसके साथ स्विमिंग ग्रेड वॉटर रसिस्टेंस और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल भी मिलता है। Mobvoi की यह स्मार्टवॉच 1.3 इंच की कलर डिस्प्ले के साथ आती है जिसको पर्सनलाइज भी किया जा सकता है। इसमें यूजर फोटो को वॉचफेस की तरह इस्तेमाल कर सकता है। 
 

TicWatch GTK price

TicWatch GTK की कीमत 299 येन (लगभग 3500 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलती है। 
 

TicWatch GTK specifications

TicWatch GTK में 1.3 इंच (240×240 पिक्सल) की डिस्प्ले है। घड़ी मेटल बिल्ड में आती है। कंपनी का कहना है कि इसमें 100 से ज्यादा वॉचफेस दिए गए हैं और इनको कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है। यानि कि वॉचफेस पर आप कोई फोटो भी लगा सकते हैं। इसमें 14 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जैसे बास्केटबॉल, फुटबॉल, हाइकिंग, आउटडोर रनिंग, स्किपिंग, स्विमिंग, वॉकिंग आदि। 

इस स्मार्टवॉच में मल्टीपल हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर दिए गए हैं जिनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग और साइंटिफिक स्लीप मॉनिटरिंग जैसे सेंसर भी हैं। धूल और पानी से बचाव के मामले में यह 5ATM रेटेड स्मार्टवॉच है। वॉच की बैटरी लाइफ इसके खास फीचर्स में से एक है जिसके लिए दावा किया गया है कि यह 10 दिन तक चल सकती है। वॉच में एक गेस्चर स्पोर्ट भी दिया गया है जिससे यूज़र के हाथ उठाते ही इसकी डिस्प्ले चमक उठती है। इसमें ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है।

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने TicWatch Pro X को चीन में लॉन्च किया था। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। वियरेबल में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है। यह गूगल के वियर ओेएस पर चलती है और इसमें ड्यूअल डिस्प्ले डिजाइन है। इस वॉच में 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular