मिक्स वेज रेसिपी (Mix veg recipe): कई बच्चों के माता-पिता इस बात से परेशान रहते हैं कि उनका बच्चा सब्जियां खाने में आनाकानी करता है. जिसके कारण उसे ठीक से पोषण नहीं मिल पाता. इस वजह से उसकी ग्रोथ और सेहत, दोनों पर ही असर पड़ता है. ऐसे में पेरैंट्स हर कोशिश करने के लिए तैयार हो जाते हैं, जिससे उनका बच्चा वेजिटेबल खाने लगे.
अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप उसे मिक्स वेज (Mix Veg) बना कर खिलाएं. इस रेसिपी से अगर आप ये सब्जी बनाएंगे तो बच्चों को बहुत पसंद आएगी. आप इसमें मैगी मसाला भी डाल सकते हैं ताकि वह खुशी-खुशी सब्जी खालें. जानिए, रेसिपी
मिक्स वेज के लिए क्या-क्या चाहिए? (Mix veg ingredients)
2 कटे हुए आलू
1 कटी हुई फूल गोभी
1 कटी हुई गाजर
आधा कप मटर
1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
2 बारीक कटे टमाटर
1 बड़ा प्याज बारीक कटा हुआ
3-4 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
1 चम्मच अदरक का पेस्ट या बारीक कटी हुई अदरक
आधा चम्मच हल्दी
आधा चम्मच जीरा
1 चुटकी हींग
आधा चम्मच धनिया पाउडर
आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच गरम मसाला
अमचूर पाउडर
चाट मसाला
नमक स्वादानुसार
बारीक कटा हुआ हरा धनिया
तेल
यह भी पढ़ें- Aloo Tamatar ki Sabji Recipe: आलू-टमाटर की सूखी सब्जी बनाने की बेहद आसान रेसिपी
मिक्स वेज बनाने का तरीका (Mix veg recipe/method)
मिक्स वेज बनाने के लिए सबसे पहले सारी सब्जियों को अच्छे से धो कर काट लें. अब एक कड़ाही लें और तेल डाल कर गर्म करें. इसमें हींग और जीरा डाल दें. इसमें प्याज और हरी मिर्च, हल्दी और लाल मिर्च डाल कर भून लें. प्याज पक जाने के बाद आलू, फूल गोभी, गाजर, मटर, अदरक और शिमला मिर्च मटर डाल दें. आप इसमें मनपसंद सब्जियां डाल सकते हैं. सारी सब्जियां जब थोड़ी पक जाएं तो उसमें धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डाल कर मिक्स कर दें. अब इसमें थोड़ा पानी डालकर ढक दें और पकने दें.थोड़ी देर में इसे चेक करें और चलाएं.
यह भी ट्राई करें- Kaju Mushroom Masala Recipe: आज डिनर में बनाएं काजू मशरूम मसाला, सब बहुत चाव से खाएंगे
जब सारी सब्जियां पक जाएं तो इसमें गरम मसाला और चाट मसाला मिक्स कर दें. अच्छे से चलाने के बाद गैस बंद कर दें. इसमें बारीक कटा हरा धनिया डालें और मिक्स करने के बाद परोस लें. आप चाहें तो इसमें पनीर भी डाल सकते हैं. इसे रोटी, पराठे या फ्राइड राइस के साथ सर्व करें.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle