Microsoft Teams : अगर आप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल अब इस ऐप (Teams App) में आपको एक खास फीचर मिल गया है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने टीम्स में वॉकी-टॉकी (Walkie Talkie) फीचर को रिलीज कर दिया है. यह फीचर कई मायनों में आपके लिए शानदार होने वाला है. इसके जरिए इसे यूज करना काफी आसान हो जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने हाल ही में इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर एक जानकारी ऑनलाइन शेयर की है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं आखिर क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.
क्या है यह फीचर
वॉकी-टॉकी फीचर (Walkie Talkie Feature) टीम्स में अभी मौजूद कॉलिंग (Calling) से अलग है. इसे आप बिना कीपैड के भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें न तो किसी का प्रोफाइल ढूंढकर उसे कॉल करने की जरूरत पड़ती है और न ही रिसीव करने की. वॉकी-टॉकी फीचर में यूजर्स को बस माइक का बटन होल्ड रखकर बोलना होता है. जब तक बोलना है तब तक माइक होल्ड रखें. माइक से हटते ही आपका ऑडियो मैसेज उस शख्स के पास चला जाएगा, जिसे आपने चुना था.
ये भी पढ़ें : META vs FTC : Meta के खिलाफ FTC ने खोला मोर्चा, तो क्या बेचना पड़ेगा Instagram और WhatsApp
ऐसे कर सकते हैं यूज
वॉकी-टॉकी फीचर को यूज करने के लिए पहले आपको इसे ऐप (Microsoft Teams App) में जोड़ना होगा. ऐप में इसे सेट करने के 48 घंटे बाद आपको यह दिखने लगेगा. इस तरह सेटिंग ऑन करें.
- माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एडमिन सेंटर, टीम्स ऐप और सेटअप पॉलिसीज में जाकर आप इस सेटिंग को ऑन कर सकते हैं.
- आपको इसे शुरू करने से पहले ‘अलाऊ यूजर पिनिंग’ ऑप्शन ऑन रखना होगा. इसके बाद पिन्ड ऐप्स सेक्शन में जाकर ‘+ऐड ऐप्स’ पर टैप कर दें.
- यहां दाईं ओर पिन्ड ऐप दिखेगा. इस पर जाने के बाद आपको नया वॉकी-टॉकी फीचर दिखेगा.
- अब सेटिंग को सेव करने के बाद आपको यह ऑप्शन दिखने लगेगा.
ये भी पढ़ें : Instagram New Feature : अब Instagram से ही रख पाएंगे नजर, किन लोगों ने Facebook पर देखा आपका क्रॉस पोस्ट