इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। केएल राहुल का IPL में ये तीसरा शतक है जो उन्होंने अपने 100वें IPL में लगाया। इसके साथ ही राहुल IPL के अपने 100वें मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
इस सीजन किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकला ये दूसरा शतक भी है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोस बलटर ने सैकड़ा जड़ा था। केएल राहुल ने अपना शतक पूरा करने के लिए 56 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े। LSG के कप्तान ने मुंबई के खिलाफ दूसरा शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की।
कप्तान के तौर पर केएल राहुल का IPL में ये दूसरा शतक है। राहुल IPL में विराट कोहली (5) के बाद बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
IPL में एक ही टीम के खिलाफ 2 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल vs PBKS
विराट कोहली vs GL
डेविड वार्नर vs KKR
केएल राहुल vs MI
IPL में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय
5 – विराट कोहली
3 – केएल राहुल
3 – संजू सैमसन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ सर्वाधिक बल्लेबाजी औसत (न्यूनतम 500 रन)
76.40 – केएल राहुल (764 रन)
47.81 शॉन मार्श (526 रन)
43.61 – एबी डिविलियर्स (785 रन)
42.84 – स्टीव स्मिथ (557 रन)
42.06 – डेविड वार्नर (673 रन)
IPL में केएल राहुल vs MI:
15 – मैच
15 – पारी
764 – रन
76.40 – औसत
132.63 – स्ट्राइक-रेट
103* – बेस्ट
5 – 50s
2 – 100s