Sunday, January 9, 2022
Homeटेक्नोलॉजीMG Motor ने Hector समेत कई गाड़ियों की कीमत बढ़ाई, जानें अब...

MG Motor ने Hector समेत कई गाड़ियों की कीमत बढ़ाई, जानें अब क्या है नई प्राइस


MG Hector Price Hike: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने 2020 की तुलना में बीते साल अपनी सेल में करीब 43% की वृद्धि की है. यह बढ़ोतरी तब है, जब कंपनी कोरोना महामारी से आई मंदी और कई तरह के कच्चे माल की कमी से जूझ रही थी. पुर्जों की कमी, कच्चे माल की लागत और परिवहन लागत में वृद्धि के चलते कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. MG Motor ने अपनी सभी कारों जैसे Hector, Gloster, Astor और ZS EV की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

MG Hector की बात करें तो पांच सीटर की कीमत में 45 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. बेस एमजी हेक्टर स्टाइल पेट्रोल एमटी वेरिएंट में सबसे कम 45 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब इसकी कीमत 13.95 लाख रुपये हो गई है. पेट्रोल शाइन एमटी वेरिएंट की कीमत 48 हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद 15 लाख रुपये है. शाइन सीवीटी को भी इसी तरह की बढ़ोतरी मिलती है, और अब इसकी कीमत 16.2 लाख रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें- 13 जनवरी को लॉन्च हो रही ये क्रूजर बाइक, Royal Enfield को देगी कड़ी टक्कर, जानें क्या होगी खासियत 

हाइब्रिड 60 हजार तक महंगी हुई
स्मार्ट एमटी हाइब्रिड (Smart MT hybrid) की कीमत 62 हजार रुपये बढ़कर 17 लाख रुपये हो गई है. स्मार्ट सीवीटी की कीमत 55 हजार रुपये बढ़कर 17.6 लाख रुपये हो गई है. शार्प एमटी हाइब्रिड में 60 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 18.35 लाख रुपये है. 53 हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद शार्प सीवीटी पेट्रोल की कीमत 19.28 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें- Yamaha के ग्राहकों को झटका, स्कूटर और बाइक हुए महंगे, जानें कितनी बढ़ी कीमत

MG Hector DCT बंद
हेक्टर सुपर वेरिएंट को हेक्टर लाइनअप (हेक्टर 7एस डीजल को छोड़कर) से बंद कर दिया गया है. ऐसा ही डीसीटी ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ भी किया गया है. हेक्टर एसयूवी रेंज (हेक्टर के साथ-साथ हेक्टर प्लस) के कुल 9 वेरिएंट को बंद कर दिया गया है. वहीं, हेक्टर डीजल स्टाइल की कीमत में 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये है. हेक्टर शाइन डीजल में 50 हजार रुपये और शार्प हेक्टर डीजल वेरिएंट में 70 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें- 6 लाख रुपये से कम में खरीदे सकते हैं ये ऑटोमेटिक कारें! माइलेज भी बेहद शानदार, जानें सबकुछ

एमजी मोटर ने बेचीं 40 हजार से ज्यादा कार
एमजी मोटर इंडिया की ने बीते साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 इकाई पर पहुंच गई. 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे. बीते साल कंपनी की बिक्री में मुख्य योगदान हेक्टर एसयूवी का रहा. इस दौरान कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की 31,509 इकाइयां बेची. इसके अलावा साल के दौरान कंपनी ने ग्लॉस्टर एसयूवी की 3,823, जेएस ईवी की 2,798 और एस्टर एसयूवी की 2,143 इकाइयां बेची.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, MG motors



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular