MG Astor review: एमजी मोटर ने इस महीने के शुरू में नई एसयूवी कार MG Astor लॉन्च की थी. हालांकि लॉन्चिंग के समय से ही इसकी डिमांड लगातार जारी है. लेकिन सेमीकंडक्टर की कमी के कारण, कार के उत्पादन में बहुत कमी है इसलिए एमजी एस्टर कार के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एमजी एस्टर कार कई नई सुविधाओं और फीचर्स से लैस है. एमजी एस्टर में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, ऑटो-फोल्डिंग और हीटेड ओआरवीएम, 7.0-इंच फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, एयरबैग, पर्सनल एआई असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कह सकते हैं कि आधुनिक सुविधाओं के साथ एमजी एस्टर कार iSmart कार है.
इसका क्लासी लुक्स आपको आकर्षित करेगा. प्रीमियम इंटीरियर क्वालिटी शानदार है. एमजी एस्टर एसयूवी कार में रिफाइंड और पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया हुआ है.
MG Astor कार में AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट और Level 2 ऑटोनॉमस टेक के साथ ADAS फंक्शन्स मिलते हैं. एमजी ने अपनी नई एमजी एस्टर कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और एआई असिस्टेंट सिस्टम दिया है.
MG Astor का इंजन
5 सीटर वाली MG Astor एसयूवी दो इंजन में उपलब्ध है. इनमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं. एमजी एस्टर में 1349 से 1498 सीसी के इंजन ऑप्शन हैं.
दुनिया का पहला वेजीटेरियन साबुन बनाने में Godrej Group में बंटवारा!
1349 सीसी इंजन 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है.
1498 सीसी 4-सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन 5600 आरपीएम पर 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 3600 आरपीएम पर 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस है.
MG Astor में सेफ्टी की बात करें तो इस एसयूवी में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ISOFIX माउंट्स, ईएसपी, TPMS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल और 4-डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
MG Astor में 10.1-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो Apple CarPlay और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करती है.
एमजी एस्टर की कीमत (MG Astor Price)
बात कीमत की. भारत में एमजी एस्टर कार की कीमत 9.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. एस्टर टॉप मॉडल (MG Astor Savvy) की कीमत 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. एमजी एस्टर कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. एस्टर सुपर 1.5 एमटी की कीमत 11.28 लाख रुपये है.
एमजी एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.