Wednesday, April 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीMG मोटर ने भी बढ़ाए कारों के दाम, महंगी हुईं हेक्टर और...

MG मोटर ने भी बढ़ाए कारों के दाम, महंगी हुईं हेक्टर और ग्लॉस्टर


MG Motor Car Price Hike: देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर वापस पटरी पर लौट रहा है. वाहनों की बिक्री बढ़ रही है. बढ़ती डिमांड और बढ़ती महंगाई के बीच तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही हैं. अधिकांश कंपनियों ने अप्रैल महीने से गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं. इस कड़ी में प्रीमियम गाड़ी निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने भी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है.

एमजी मोटर ने चुनिंदा मॉडल पर 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. जिन गाड़ियों के दाम बढ़ाए गए हैं उनमें एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर शामिल हैं. इस साल यह कंपनी की दूसरी बढ़ोतरी है. कंपनी का कहना है कि निर्माण लागत में इजाफा होने के चलते उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.

एमजी हेक्टर के दाम (MG Hector Price)
एमजी मोटर की हेक्टर सबसे पॉपुलर गाड़ी है. कंपनी ने पांच सीटों वाली हेक्टर के सभी मॉडल की कीमतों में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. एमजी हेक्टर के बेस मॉडल के दाम 14,14,800 रुपये हैं. जबकि, टॉप वैरिएंट की कीमत 19.48 लाख रुपये है. डीजल इंजन की बात करें तो HECTOR Diesel 2.0 MT की कीमत 15,68,800 रुपये है. इसका हाईब्रिड मॉडल 17.40 लाख रुपये का है. टॉप मॉडल के दाम 20.11 लाख रुपये हैं.

यह भी पढ़ें- गुड न्यूज़! Hero Electric करेगी मुफ्त सर्विस, आज ही उठाएं मौके का फायदा

एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus Price)
एमजी हेक्टर प्लस के 7-सीटर ऑप्शन में पेट्रोल और डीजल, दोनों वैरिएंट में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हेक्टर प्लस 6 सीटर Sharp BSVI की कीमत 20.45 लाख रुपये है. इसी के डीजल वर्जन की कीमत 20.95 लाख रुपये है. और हाईब्रिड की कीमत 19.45 लाख रुपये है. डीजल इंजन में 7 सीटर हेक्टर प्लस सलेक्ट की कीमत 20,09,800 रुपये रखी गई है.

एमजी ग्लॉस्टर की कीमत (MG Gloster Price)
MG Gloster की कीमतों में 50,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है. एमजी ग्लॉस्टर की नई कीमत 31.49 लाख रुपये से शुरू होकर 39.49 लाख रुपये तक जाती है. 7 सीटर Gloster Diesel 2.0 की कीमत 37,28,000 रुपये है. 6 सीटर Savvy BSVI मॉडल के दाम 39,49,800 रुपये हैं. इसी के 7 सीटर Sharp BSVI के दाम 35,78,000 रुपये और 6 सीटर शार्प की कीमत 37,92,800 रुपये है.

Tags: Auto News, Car, MG motors



Source link

  • Tags
  • Auto News In Hindi
  • MG Gloster Price
  • MG Hector Plus Price
  • MG Hector Price
  • MG Motor Car Price in India
  • MG Motor India News
  • एमजी कार प्राइस
  • एमजी ग्लॉस्टर की कीमत
  • एमजी मोटर इंडिया
  • एमजी हेक्टर की कीमत
  • ऑटो न्यूज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular