नई दिल्ली. एमजी मोटर (MG Motor) की नई इलेक्ट्रिक कार 2022 MG ZS EV ने लॉन्च होते ही नई उपलब्धि हासिल कर ली है. कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस इलेक्ट्रिक कार की एक महीने के भीतर 1500 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है.
एमजी मोटर ने 7 मार्च को को भारत की पहली इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट 2022 MG ZS EV को लॉन्च किया था. इसके इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा रेंज और 75 कनेक्टेड फीचर के साथ उतारा गया है. इसके अलावा कार में कई नए एडवांस फीचर्स भी मिल रहे हैं.
Maruti Suzuki ने लॉन्च की ये नई सस्ती कार, पहली बार मिलेगा 34km से ज्यादा माइलेज, जानें कीमत
461km है इसके रेंज
यह इलेक्ट्रि कार भारत में मिलने वाली इलेक्ट्रिक कार में सबसे ज्यादा रेंज देती है. इसमें 50.3kWH बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है. यह बैटरी 143bhp की पावर और 353Nm का टार्क जनरेट करती है. इसके टॉप स्पीड की बात करें तो यह मात्र 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है. ZS इलेक्ट्रिक में एक बार चार्ज करने पर 461km की रेंज देती है. इसके पुराने मॉडल में 419km की रेंज मिलती थी.
5 चार्जिंग ऑप्सन
MG ZS EV केवर एक वेरिएंट में उपलब्ध था, लेकिन नई कार को वेरिएंट ऑप्शन एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध कराया गया है. 2022 एमजी जेडएस ईवी को पांच तरीकों से चार्ज किया जा सकता है. ऑनबोर्ड चार्जिंग केबल, एसी चार्जर जो आपके घर या ऑफिस में होगा, एमजी डीलरशिप पर डीसी फास्ट चार्जर, पब्लिक चार्जिंग नेटवर्क और इमरजेंसी में रोड साइड.
ये हैं इसके फीचर्स
नई MG ZS EV में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें 10.1 इंच का कलरफुल टच स्क्रीन दिया गया है. इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं. डायमेंशनल में यह मौजूदा मॉडल जैसा ही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Car, MG motors