Wednesday, February 23, 2022
HomeखेलMexican Open 2022: मैच गंवाने के बाद एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अंपायर के...

Mexican Open 2022: मैच गंवाने के बाद एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अंपायर के चेयर पर मारा रैकेट, मैक्सिकन ओपन से हुए निष्कासित


Image Source : GETTY IMAGES
File photo of Alexander Zverev

Highlights

  • ज्वेरेव को “खेलरहित आचरण” के बाद मैक्सिकन ओपन से निष्कासित कर दिया गया
  • ज्वेरेव ने अंपायर के साथ बहस की और उनके चेयर पर कई बार रैकेट मारा
  • अंपायर एलेसेंड्रो जर्मनी को मारने के बेहद करीब आ गए थे ज्वेरेव

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव को “खेलरहित आचरण” के बाद मैक्सिकन ओपन से निष्कासित कर दिया गया है। डबल्स मैच के पहले दौर के निर्णायक टाई-ब्रेक के बाद ज्वेरेव ने अंपायर के साथ बहस की और उनके चेयर पर कई बार रैकेट मारा। ज्वेरेव और उनके पार्टनर मार्सेलो मेलो लॉयड ग्लासपूल और हैरी हेलियोवारा से 6-2, 4-6, 10-6 से हार गए। 

24 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी ने अपने रैकेट से अंपायर की कुर्सी पर कई बार प्रहार किया और अंपायर एलेसेंड्रो जर्मनी को मारने के बेहद करीब आ गए। इस एटीपी टूर्नामेंट के आयोजकों ने एक बयान में कहा, “मंगलवार रात को डबल्स मैच के समापन के बाद अलेक्जेंडर ज्वेरेव को खेलरहित आचरण के कारण अकापुल्को में टूर्नामेंट से हटा दिया गया है।” वहीं सिंगल्स के पहले दौर में, गत चैंपियन ज्वेरेव ने टाई-ब्रेक में दो मैच प्वाइंट बचाकर  3-6, 7-6 (10), 6-2 से जीत दर्ज की थी। अगले दौर के मुकाबले में ज्वेरेव को हमवतन पीटर गोजोव्स्की का सामना करना था, जिन्हें अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए वॉकओवर मिलेगा।





Source link

  • Tags
  • acapulco
  • Alessandro Germani
  • alexander zverev
  • atp
  • ATP Tour
  • Marcelo Melo
  • mexico
  • Other Sports Hindi News
  • Tennis
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular