Monday, January 31, 2022
HomeसेहतMethi Hair Packs: बाल झड़ने से परेशान हैं तो सिर में लगाएं...

Methi Hair Packs: बाल झड़ने से परेशान हैं तो सिर में लगाएं ये चीज, हेयर हो जाएंगे मजबूत, घने और काले


Methi Hair Packs: अगर आप बालों के टूटने या फिर झड़ने जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कई बार बाल झड़ने, रूसी, समय से पहले बाल सफेद होने, ऑयली बाल और सुस्त बालों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोग इन समस्याओं से बचने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की तलाश करते हैं, जो  न केवल बहुत महंगे हैं बल्कि इनका असर भी ज्यादा दिन तक नहीं रहता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं. 

बालों के लिए फायदेमंद मेथी
आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि बालों के लिए बेहतर हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी के बीजों (Methi Hair Packs) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. आप मेथी (Methi ) के साथ तिल का तेल, आंवला पाउडर और नींबू जैसी सामग्री का इस्तेमाल करके हेयर मास्क बना सकते हैं.

बालों के लिए फायदेमंद मेथी हेयर मास्क (Fenugreek hair mask beneficial for hair)

1. मेथी और करी पत्ता

  • 3 बड़े चम्मच मेथी दाना, 3 टहनी करी पत्ता लें.
  • अब 3/4 कप नारियल के तेल की जरूरत होगी. 
  • एक कड़ाही में धीमी आंच पर तेल गर्म करें.
  • फिर 2 मिनट के बाद इसमें बीज और पत्ते डालें. 
  • इन्हें तेल में 10 मिनट तक पकाएं और फिर मिश्रण को ठंडा होने दें. 
  • तेल को छानकर कांच के जार में भरकर रख लें. 
  • सप्ताह में दो बार अपने स्कैल्प और बालों की लंबाई पर तेल लगाएं.
  • फिर अपने बालों को तौलिये से 45 मिनट तक लपेटें. 
  • इसके बाद एक हर्बल शैम्पू से धो लें.

2. मेथी और नारियल तेल 

  •  4 टेबल-स्पून मेथी दाना का पाउडर लें.
  •  5 बड़े चम्मच नारियल का तेल की जरूरत होगी. 
  • इन दोनों चीजों को मिलाकर अपने स्कैल्प और बालों पर मसाज करें. 
  • इसे कम से कम 2 घंटे के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें. 
  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए ये एक बेहतरीन हेयर मास्क है. 
  • हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. नींबू और मेथी

  • 3 बड़े चम्मच मेथी दाना और 4 बड़े चम्मच नींबू का रस की जरूरत होगी. 
  • इन बीजों को रात भर ठंडे पानी में भिगो दें. 
  • सुबह उठकर बीजों का पेस्ट बना लें और इसमें नींबू का रस मिलाएं. 
  • इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं. इसे 45 मिनट के लिए छोड़ दें.
  • फिर ठंडे पानी से धो लें. ऐसा हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Remove dead skin: त्वचा की डेड स्किन हटाने के लिए लगाएं ये स्क्रब, जल्द दिखेगा असर

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • hair care
  • Hair care tips
  • hair fall treatment
  • how to make hair strong
  • झड़ते बालों का इलाज
  • बालों की केयर टिप्स
  • बालों की देखभाल
  • बालों को मजबूत कैसे करें
  • बालों को मजबूत कैसे बनाएं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Health Tips: बुखार आने पर न करें अश्वगंधा का सेवन, पहुंचा सकता है नुकसान

ऋतिक रोशन की शानदार बॉडी के पीछे है इनका हाथ, जन्मदिन पर एक्टर ने दी उन्हें बधाई