Saturday, January 29, 2022
Homeटेक्नोलॉजीMetaverse: बदलने जा रहा भविष्य का इंटरनेट, जानिए कैसी होगी मेटावर्स की...

Metaverse: बदलने जा रहा भविष्य का इंटरनेट, जानिए कैसी होगी मेटावर्स की दुनिया?


Metaverse Explained: सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी Facebook का नाम बीते दिनों बदलकर Meta रखा गया है. यह Metaverse शब्द से बना है. तभी से मेटावर्स टर्म चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे ‘भविष्य का इंटरनेट’ कहा जा रहा है. खुद फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने भी कहा कि उनकी कंपनी इस तकनीक पर तेजी से काम कर रही है, जो जल्द ही आपके सामने होगी. Microsoft ने हाल ही में कहा था कि वह Activision Blizzard को $69 बिलियन में खरीदेगा, जिससे मेटावर्स में विस्तार किया जा सके.

काफी साल पुराना है ‘मेटावर्स’ का आइडिया
दरअसल, मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है. इसमें आप अपने वर्चुअल अवतार के जरिए दूसरे लोगों से मिल पाएंगे और वे सभी काम वर्चुअली कर पाएंगे, जो आप अपनी असल जिंदगी में करते हैं. यानी इसमें वास्तविकता को वर्चुअल रूप दिया जाएगा. मेटावर्स का आइडिया नया नहीं है. यह शब्द दशकों पुराना है. अमेरिकी लेखक नील स्टीफ़ेन्सन (Neal Stephenson) ने पहली बार 1992 में अपनी किताब Snow Crash में मेटावर्स शब्द का इस्तेमाल वर्चुअल रियलिटी की दुनिया के लिए किया था.

ये भी पढ़ें: क्रिप्टो में पैसा लगाने के लिए 5 बेस्ट और सुरक्षित ऐप्स, फर्जी ऐप्स से न खाएं धोखा

ऐसी होगी Metaverse की दुनिया
मेटावर्स को अक्सर एक ऐसा ऑनलाइन स्पेस कहा जाता है, जहां लोग अपने अवतार के जरिए सोशलाइज हो सकेंगे, काम कर सकेंगे और खेल भी सकेंगे. मेटावर्स पर एक-दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए, हमें AR (ऑगमेंटेड रियलिटी) या VR (वर्चुअल रियलिटी) हेडसेट की जरूरत होगी. मेटावर्स पर हम अपने दोस्तों के साथ डांस करने के साथ पहाड़ों पर जा सकेंगे,  उनके साथ गेम खेल सकेंगे और फिल्में देख सकेंगे. हालांकि यह सिर्फ आभासी दुनिया में होगा. आपका अपना एक अवतार होगा, जिसे आप डिजाइन कर पाएंगे. साथ ही, आपके पास डिजिटल संपत्ति होगी और ऑनलाइन घर बना पाएंगे, जिसमें आप अपने दोस्तों (या कम से कम उनके अवतार) का मनोरंजन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह

एक मेटावर्स होगा या ज्यादा?
यह फिलहाल देखना बाकी है, क्योंकि अभी मेटावर्स के लिए कोई मानक मौजूद नहीं है. बहुत सी कंपनियां फिलहाल इसपर काम कर रही हैं, जिन्हें बाकी फॉलो करेंगे. फ़ेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, सोनी, एपिक गेम्स और छोटी कंपनियों का एक समूह सबसे पहले इस दुनिया पर राज करने की कोशिश में लगा है. अधिकांश कंपनियां एक मेटावर्स का वादा करती हैं जिसमें अन्य कंपनियां भी शामिल हो सकेंगी. 

जल्द नजर आएंगे मेटावर्स शोरूम
कपड़ों और जूतों के कई दिग्गज ब्रैंड मेटावर्स की दुनिया में प्रवेश करने पर विचार कर रहे हैं. यानी जल्द ही आप मेटावर्स की दुनिया में वर्चुअल दुकानें भी देख पाएंगे. आप इन वस्तुओं को एनएफटी (नॉन फंगिबल टोकन) की मदद से मेटावर्स पर खरीद सकते हैं. 



Source link

  • Tags
  • Facebook
  • Facebook Metaverse
  • meta
  • Metaverse
  • Metaverse Explained
  • metaverse meaning
  • metaverse meaning in hindi
  • metaverse technology
  • social media
  • Virtual World
  • what is facebook metaverse
  • What is Metaverse
  • फेसबुक
  • फेसबुक मेटावर्स
  • फेसबुक मेटावर्स क्या है
  • मेटा
  • मेटावर्स
  • मेटावर्स अर्थ
  • मेटावर्स अर्थ हिंदी में
  • मेटावर्स क्या है
  • मेटावर्स टेक्नोलॉजी
  • वर्चुअल वर्ल्ड
  • सोशल मीडिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular