नई दिल्ली. अगर आप सोशल मीडिया ऐप फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के यूजर्स हैं, तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. दरअसल, सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा (Meta) ने शुक्रवार को कहा कि उसने ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी करने वाली सात कंपनियों को डिसेबल्ड कर दिया है, जिसमें भारत की एक कंपनी शामिल है.
50 हजार लोगों को अलर्ट भेज रही है मेटा
मेटा (पूर्व में फेसबुक) 100 से अधिक देशों में लगभग 50 हजार लोगों को अलर्ट भेज रही है, जिनके बारे में उसे लगता है कि वे इनमें से एक या अधिक संस्थाओं द्वारा टारगेटेड थे.
ये भी पढ़ें – बेहद सस्ता मिल रहा है 8GB RAM वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले और खूबसूरत लुक
ये कंपनियां 100 देशों में लोगों को बना रही थी निशाना
ये कंपनियां 100 देशों में अपने ग्राहकों के लिए नेताओं, चुनाव अधिकारियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मशहूर हस्तियों को निशाना बना रही थीं. ये कंपनियां चीन, इजराइल, भारत और उत्तरी मैसेडोनिया में स्थित हैं. इन 7 कंपनियों में बेलट्रॉक्स (भारत), साइट्रोक्स (उत्तर मैसेडोनिया), कोबवेब्स टेक्नोलॉजीज, कॉगनिट, ब्लैक क्यूब एवं ब्लूहॉक सीआई (इजराइल) और चीन की एक अज्ञात कंपनी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें – यकीनन नहीं जानते होंगे Google की बेहतरीन Tricks, एक्सपर्ट की तरह कुछ भी कर सकेंगे Search
पैसे लेकर टारगेटेड लोगों की जासूसी करती थीं कंपनियां
ये कंपनियां क्लाइंट से पैसे लेकर टारगेटेड लोगों की जासूसी करती थीं. इसीलिए इन्हें सर्विलेंस-फॉर-हायर वाली कंपनियां कहा जाता है. ये कंपनियां इंटरनेट पर लोगों की खुफिया जानकारी जुटाने, तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और उनके डिवाइस और अकाउंट्स में सेंधमारी करती हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.