बुध का कुंभ राशि में गोचर राशियों पर डालेगा नए असर
– फोटो : Google
बुध का कुंभ राशि में गोचर राशियों पर डालेगा नए असर
बुध ग्रह बुद्धि का कारक है तथा तर्क की क्षमता का विकास करने में बहुत अनुकूल होता है. अभी बुध का गोचर मकर में हो रहा है लेकिन 6 मार्च से बुध कुंभ में चले जाएंगे और कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कुंभ राशि में जाने पर बुध का प्रभाव व्यावहारिकता और तर्कसंगतता को नई उड़ान दे सकता है. इस समय स्वच्छंद होकर विचर सामने रह सकते हैं. नवीनता के लिए प्रयास जारी रहेंगे. स्वतंत्रता एवं आनंद की अनुभूति प्राप्त करने के लिए अच्छे मौके होंगे. जहां बुध तर्क और बौद्धिकता का प्रतीक है, वहीं कुंभ राशि सबसे स्वच्छंद, उन्मुक्त गहराई का अभास बना रहता है. अपने भीतर बहुत सी बातों को छुपा कर रखने का गुण मिलते हैं. ऐसे मे इसका प्रभाव मजबूत, तार्किक और बुद्धिमान तत्वों का एक साथ आना भी दिखाता है. निश्चित रूप से जीवन को अलग-अलग तरीकों से असर डालने वाला होता है. यह गोचर सभी प्रकार जीवन को प्रभावित करता है.
मेष राशि
मेष राशि के लिए इस गोचर के दौरान, लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने में सफलता मिल सकती है. अपने साथ साथ अन्य लोगों का मार्गदर्शन करने और उनकी मदद करने में भी आगे रह सकते हैं.
होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा – 17 मार्च 2022
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लिए ये समय आपके लिए परिश्रम से अच्छे लाभ दिलाने वाला हो सकता है. अपने मेहनती व्यक्तित्व के लिए जाने जाएंगे. यह गोचर आपके लिए सामान्य रह सकता है. आपको अपने सभी प्रयासों का कुछ लाभ मिलने के आसार हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए समय आप बहुत भावुक, देखभाल करने वाले और अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक मजबूत बंधन बनाने की कोशिशों में आगे रह सकते हैं. जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों के मामले में यह गोचर थोड़ा अशांत हो सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि के लिए ये समय आपके जीवन में कुछ बदलावों को दिखाने वाला होगा, लेकिन इस गोचर में आपको अपने ख़र्चों पर नज़र रखनी पड़ सकती है. खर्च आपकी आय से अधिक हो सकता है. इस समय सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्रभावित होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए ये समय आपके जीवन में कुछ बदलाव दिखा सकता है. भ्रमण के मौके मिल सकते हैं. परिवार में कुछ नई वस्तुओं का आगमन हो सकता है. काम को लेकर आप थोड़े अधिक व्यस्त रहने वाले हैं.
कन्या राशि
गोचर आपको अपने इच्छित लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकता है. नौकरी में आप आगे रह सकते हैं. आपके लिए अनुकूल समय है इस समय छात्र अपनी शिक्षा में अच्छे स्तर को पाने में सफल भी रह सकते हैं. बच्चों से कुछ खुशी मिलने की संभावना भी इस समय आपको मिल सकती है.
तुला राशि
आपको बहुत अधिक खर्च करने की इच्छा हो सकती है, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और समझदारी से खर्च करने की आवश्यकता होगी. कार्यस्थल, घर पर कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.
देखिए अपनी कुंडली मुफ़्त में अभी, क्लिक करें यहाँ
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए नौकरी का एक अच्छा अवसर है, यदि कोई बदलाव देखते हैं तो आप को उसमें आगे बढ़ने की जरूरत होगी. इस समय अपने काम और परिवार को समय देने की आवश्यकता है.
धनु राशि
धनु राशि के लिए ये गोचर काम काज में वृद्धि को दर्शाता है. बातचीत से लोगों को समझाने में आप काफी महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं. यह गोचर, आपके लिए सकारात्मक फलों को देने वाला होगा. आप पेशेवर, व्यक्तिगत और रोमांटिक रूप से अपनी भूमिका में मजबूत रह सकते हैं.
मकर राशि
आप अपने विचारों को व्यक्त करने में बेहतर होंगे, नई चीजों में शामिल होंगे. आर्थिक क्षेत्र में आप अपने प्रयासों से कुछ नए अवसर को प्राप्त कर सकते हैं. इस समय आप अपने मित्रों के साथ मिलकर कुछ नए स्थानों पर भ्रमण का आनंद ले सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर मिले जुले फलों को प्रदान करने वाला होगा. इस समय आप अपने संबंधों तथा कुछ रिसर्च से जुड़े काम में भी आगे रह सकते हैं. आपका अधिक परिश्रम थकान बढ़ाने वाला होगा. आपका व्यक्तित्व दूसरों पर असर डालने वाला होगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह गोचर सफलता की राह पर चलता है, अपने काम में आप अच्छे रिटर्न को देख पाएंगे. परिवार में कुछ मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं. आय के अन्य स्रोत भी होंगे. इस समय संपत्ति में निवेश आपके लिए अनुकूल रहेगा.
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।