ऐपल (Apple) ने कुछ साल पहले मेमोजी नाम से अपने पर्सनल एनिमोजी पेश किये थे. साल 2018 में लॉन्च किए गए सभी आईफोन (iPhone) मॉडल्स जो iOS पर काम कर रहे थे, इन मेमोजी को सपोर्ट करते हैं. इस फीचर के तहत यूजर अपने अनुसार मेमोजी (Memoji) के नाक, सर, कान और रंग में बदलाव कर सकते हैं. इस तरह से अपने अनुसार वो मेमोजी को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. उपयोगकर्ता पहले से उपलब्ध मेमोजी का यूज कर सकते हैं या फिर इन्हें अपने अनुसार बना सकते हैं. इसके लिए आपको iPhone की मैसेज ऐप में जाना होगा.
आपको बता दें कि स्नैपचैट में इस तरह की बिटमोजी सुविधा है जिस कारण ये स्टिकर को सपोर्ट नहीं करता. अब आप इन स्टिकर्स को अपनी इंस्टा स्टोरीज में भी जोड़ सकते हैं. आइए जानें कैसे-
अपनी इंस्टा स्टोरीज में मेमोजी जोड़ना हो तो अपनाएं ये स्टेप्स-
>>सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम पर जाएं और स्टोरी सेक्शन को खोलें.
>>अब आप वीडियो बनाए या कोई फोटो खीचें, आप चाहें तो इन्हें गैलरी से अपलोड कर सकते हैं.
>>अब दाहिने तरफ दिए टेक्स्ट टूल विकल्प पर क्लिक करें.
>>अब आपको स्क्रीन के ऊपर नीचे की तरफ कीबोर्ड बना हुआ दिखेगा, उसमें इमोजी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
>>अब इमोजी सेक्शन पर राइट स्वाइप कीजिए.
>>अब आप वो मेमोजी देख सकेंगे, जिनका अधिकतर आप इस्तेमाल करते हैं.
>>अगर आप और भी ज्यादा मेमोजी देखना चाहते हैं तो 3 डॉट आइकन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आप अपने आईफोन में स्थित सभी मेमोजी को देख पाएंगे.
>>अब अपने मनचाहे स्किटर को सेलेक्ट और अपनी स्टोरीज में जोड़ें.
>>आप चाहें तो इन स्टिकर्स का साइज भी बदल सकते हैं.
अगर आप अपनी इंस्टा स्टोरी में और भी ज्यादा स्टिकर ऐड करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए स्टेप्स दोहराएं. इस तरह आज ही अपनी Instagram Stories में एड करें आकर्षक मेमोजिस और हो जाएं फेमस.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.