कलेक्टिव प्लैटफॉर्म से जुड़ने वाले पहले 5,000 फैन्स को पहला डिजिटल कम्पोनेंट मुफ्त में गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। वहां से, फैन्स एक या एक से अधिक कम्पोनेंट्स को खरीद सकते हैं। ये पूरे 22 कम्पोनेंट होते हैं जो डिजिटल MCL35M रेस कार पूरी तरह से एसेम्बल करने के लिए रिलीज किए जाते हैं। इन कलेक्टेबल्स को पांच चरणों में जारी किया जाएगा, जिसमें पहले चार कम्पोनेंट 24 अक्टूबर को ड्रॉप किए जाएंगे।
McLaren Racing digital collectables are coming! ????
Introducing McLaren Racing Collective, a global community of McLaren fans and collectors, and the place to buy McLaren Racing digital collectables in the form of NFTs on the @Tezos blockchain.
— McLaren (@McLarenF1) October 20, 2021
McLaren Racing Collective को Tezos पर बनाया गया है, जिसे एनर्जी एफिशिएंट ब्लॉकचेन कहा जाता है और यह McLaren का ऑफिशिअल टेक्निकल पार्टनर भी है। McLaren Racing के साथ दोनों लिमिटेड डिजिटल ऐसेट्स को बनाने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं ताकि फैन्स टीम के अपने हिस्से को खरीद सकें।
फुल डिजिटल MCL35M पूरा करने वाला पहला व्यक्ति 2022 Formula 1 Grand Prix के लिए एक वीआईपी ट्रिप जीतेगा। यह कई अभियानों में से पहला अभियान होगा क्योंकि टीम के लिए यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसके द्वारा मैकलेरन रेसिंग से कोई फैन लम्बे समय तक जुड़ा रह पाएगा।
लॉन्च पर McLaren Racing के eCommerce और eSports लाइसेंसिंग डायरेक्टर Lindsey Eckhouse ने कहा, “हम मैकलेरन रेसिंग कलेक्टिव को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जिससे हम फैन्स को एक नए स्पेस में इंगेज कर पाएंगे। एनर्जी एफिशिएंट तेजोस ब्लॉकचेन पर बनाए गए एनएफटी के माध्यम से, हम अपने फैन्स एक्सपीरियंस को विकसित करने के लिए नए इजाद कर रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।