नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस साल अपनी कई अपडेट कार लॉन्च करने जा रहा है. हाल ही में कंपनी ने 2022 Ertiga फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 21 अप्रैल को XL6 फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. इससे पहले मारुति सुजुकी wagon r के अपडेट मॉडल को पिछले महीने लॉन्च कर चुकी है.
XL6 के अपडेट मॉडल में कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें नेक्सा का नया ग्रिल होगा, जो बलेनो में देखा था. इसमें अलॉय व्हील्स का नया सेट मिलेगा. इसमें नए डिज़ाइन किए गए हेडलैम्प और टेल लैंप भी मिल सकते हैं और नई एलईडी यूनिट रहेंगी.
ऐसा होगा इंटीरियर
XL6 फेसलिफ्ट के इंटीरियर को अभी तक स्पॉट नहीं किया गया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इसमें नई अपहोल्स्ट्री डिजाइन समेत कई अपडेट देखने को मिलेंगे. कंपनी इसके डैशबोर्ड को नए डिज़ाइन के साथ पेश कर सकती है. इसके अलावा इसमें बलेनो की तरह 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रिवाइज्ड ग्राफिक्स मिल सकते हैं और एक नया स्टीयरिंग व्हील भी हो सकता है.
ये होंगे एडवांस फीचर्स
XL6 फेसलिफ्ट में फीचर्स लगभग पुराने मॉडल की तरह रहेंगे. जिसमें क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, इंजन को स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन, कीलेस एंट्री, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप और भी बहुत कुछ शामिल है. उम्मीद है कि मारुति सुजुकी भी एक्सएल6 फेसलिफ्ट में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दे सकती है, जिसे नई बलेनो में जोड़ा गया है.
7-सीटर वेरिएंट होगा लॉन्च
XL6 अब तक सिर्फ 6-सीटर के रूप में बेचा जाती है, जिसका अर्थ है कि यह दूसरी पंक्ति के लिए कप्तान सीटों के साथ आता है. इससे केबिन में हवा का अहसास होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी इस बार भारतीय बाजार में XL6 का 7-सीटर वेरिएंट भी पेश कर सकती है. Suzuki पहले से ही विदेशी बाजारों में XL6 का 7-सीटर वेरिएंट बेच रही है, जिसे XL7 कहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Maruti Suzuki