Autocar India का दावा है कि Maruti Suzuki का वर्ज़न नई डिज़ाइन शैली को अपनाएगा, जो थोड़ा फ्यूचरस्टिक होगा। इस वर्ज़न को कथित तौर पर YY8 कोडनेम दिया गया है। रिपोर्ट में इस कोडनेम की मुख्य जानकारियां दी गई है, जो बताती है कि अपकमिंग मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार (upcoming Maruti Suzuki electric car) कॉम्पैक्ट, सब-4 मीटर कार नहीं होगी, इसके बजाय यह 4.2-मीटर लंबी SUV होगी।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि YY8 कोडनेम के डायमेंशन Hyundai Creta से भी बड़े हैं, जिससे पता चलता है कि यह लॉन्च के बाद भारत में मौजूद पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। बता दें, लंबे समय से यह माना जा रहा है कि Maruti Suzuki भारत में Wagon R का इलेक्ट्रिक वर्ज़न अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के रूप में लॉन्च करेगी, लेकिन रिपोर्ट में किए गए दावे को सच माना जाए, तो ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी का इरादा कुछ और है।
रिपोर्ट आगे बताती है कि YY8 को टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ही ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेस मॉडल 138hp पावर जनरेट करने वाली मोटर और 48kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आ सकता है। इसके अलावा, यह अनुमान भी लगाया गया है कि इस कॉन्फिगरेशन के साथ कार लगभग 400km की रेंज निकालने में सक्षम हो सकती है। वहीं, ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट दो इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ आ सकता है, जो कथित तौर पर कुल 170hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होंगी। इसके अलावा, इस वेरिएंट में 59kWh क्षमता का बैटरी पैक होगा और यह कॉन्फिगरेशन लगभग 500km की रेंज निकालने में सक्षम हो सकता है।
इसके अलावा, रिपोर्ट में Toyota वर्ज़न के बारे में भी कुछ जानकारियां मुहैया कराई गई है। दावा किया गया है कि इस वर्ज़न को कंपनी भारत में टू-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों के साथ लॉन्च कर सकती है, जो YY8 का टोयोटा बैज वर्ज़न ही होगा, लेकिन बाहरी आयाम अलग हो सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि स्टाइल और डिज़ाइन BZ4X EV की तर्ज पर होगा।
यह जानकारी भी दी गई है कि YY8 को 27PL प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जो Toyota के 40PL ग्लोबल प्लेटफॉर्म से लिया गया है। वहीं, बैटरी पैक के लिए दावा किया गया है कि लोकलाइजेशन के चलते दोनों कंपनियां लोकल मेड बैटरी पैक इस्तेमाल करेगी, जिसे TDSG ग्रुप से लिया जाएगा। यह ग्रुप Suzuki Motor Corp., Denso Corp., और Toshiba Corp के बीच बना एक जॉइंट वेंचर है, जिसे गुजरात में लिथियम-आयन बैटरी पैक बनाने के लिए सेटअप किया गया है।
Maruti Suzuki YY8 और इसके Toyota वर्ज़न के कथित तौर पर 2025 तक भारत में लॉन्च होने की संभावना है। रिपोर्ट ने सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि कंपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को 13 लाख-15 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है, जो इस सेगमेंट में Nexon EV को जबरदस्त टक्कर दे सकती है।