नई दिल्ली. भारत में पिछले कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बहुत उछाल आया है. देश के कई हिस्सों में एक लीटर पेट्रोल 100 रुपए से ज्यादा का बिक रहा है. ऐसे में अब ग्राहक किफायती सीएनजी की और रुख कर रहे हैं. नतीजतन, अब कार निर्माता कंपनियां भी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के ऑप्शन के साथ नए कारें बाजार में पेश कर रहे हैं.
हाल ही में CNG सेगमेंट में दो नई कारें Tata Tiago और Maruti Suzuki Celerio लॉन्च हुई हैं. ये दोनों हैचबैक एक ही सेगमेंट और की कारें हैं. आज इन कारों का हम कंपेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं दोनों में से कौन की कार आपके लिए बेहतर होगी.
ये भी पढ़ें- भारत में इन 5 स्कूटरों की हो रही सबसे ज्यादा बिक्री, सस्ते के साथ-साथ एवरेज भी जबरदस्त
Price
Tata Tiago CNG अपने पेट्रोल वेरिएंट की तरह XE, XM, XT, XZ+ और XZ+ डुअल-टोन जैसे सभी इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. हालांकि, फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट का विकल्प मारुति सुजुकी सेलेरियो पर वीएक्सआई ट्रिम के लिए विशिष्ट है, जिसकी कीमत 6.58 लाख रु. (एक्स-शोरूम) है, वहीं टियागो सीएनजी की कीमत 6.09 लाख रुपए से शुरू होकर 7.64 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है.
स्पेसिफिकेशन
टाटा टियागो टाटा मोटर्स की एक बड़ी पेशकश है. इसकी लंबाई 3,765 मिमी, चौड़ाई 1,677 मिमी और ऊंचाई 1,535 मिमी है. व्हीलबेस 2,400 मिमी है, जबकि टियागो सीएनजी का ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है. इसके अलावा, इसका वजन 1,040-1,087 किलोग्राम के बीच है. वहीं, मारुति सुजुकी सेलेरियो अब हार्टेक्ट आर्किटेक्चर पर आधारित है. यह 3,695 मिमी लंबी, 1,655 मिमी चौड़ी और 1,555 मिमी ऊंची है. सेलेरियो का व्हीलबेस 2,435 मिमी है, जबकि इसका स्केल 905 किलोग्राम है. सेलेरियो सीएनजी का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम है.
इंजन और माइलेज
Tiago में दोनों का बड़ा और ज्यादा पावरफुल इंजन है. यह 1.2 लीटर रेवोट्रॉन मोटर को अपने पेट्रोल पैरेलल की तरह स्पोर्ट करता है, लेकिन यह 72 एचपी और 95 एनएम अधिकतम टॉर्क का पीक पावर आउटपुट देता है. मोटर केवल 5-स्पीड एमटी के साथ आता है. Celerio की बात करें तो इसके हुड के नीचे 1.0L का मोटर लगा है. सीएनजी में यह 56.7 एचपी का रेटेड पावर आउटपुट और 82 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है. Celerio के CNG ट्रिम में मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों कारों में 60 लीटर सीएनजी टैंक हैं. हालांकि, सेलेरियो का दावा 35.60 किमी/किलोग्राम का दावा किया गया है, जबकि टियागो 26.49 किमी/किलोग्राम का दावा किया गया आंकड़ा देता है.
सेफ्टी
टाटा मोटर्स ने अपनी कंपनी ने अपनी पहली सीएनजी कार में अनोखे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इसमें गैस लीकेज को डिटेक्ट करने का फीचर मिलता है. अगर किसी परिस्थिति में कार में सीएनजी लीक होती है, तो कार में मौजूद लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी को खुद-ब-खुद सीएनजी से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देगी. इसके साथ ही यह टेक्नोलॉजी वाहन चालक को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है. इसके साथ ही गाड़ी को तत्काल बंद करने के लिए एक माइक्रो स्विच दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki, Tata Tiago