Sunday, April 10, 2022
Homeटेक्नोलॉजीMaruti Suzuki लॉन्च करने जा रही ये 5 धांसू कार, कम कीमत...

Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही ये 5 धांसू कार, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स


Maruti Suzuki Upcoming Cars: अगर आप भी मारुति सुजुकी की कार कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए. क्यों कि कंपनी कुछ ही महीने एक के बाद एक 5 बेहतरीन कार लॉन्च करने जा रही है. इन कारों में नई अर्टिगा, XL6 फेसलिफ्ट और बलेनो CNG समेत कुल 5 गाड़ियां शामिल हैं. आइए नजर डालते हैं इन आने वाली कारों की खूबियों पर…

Maruti Suzuki Ertiga
2022 Maruti Suzuki Ertiga फेसलिफ्ट इसी महीने लॉन्च होने जा रही है. उम्मीद है कि कंपनी इसके 15 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है. अपनी आने वाली नई जनरेशन की Ertiga में कई एडवांस फीचर्स मिलने जा रहे हैं. लॉन्च होने पर यह कार Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar और Kia Carens को कड़ी टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें-  Maruti Suzuki ने लॉन्च की ये नई सस्ती कार, पहली बार मिलेगा 34km से ज्यादा माइलेज, जानें कीमत

2022 Maruti XL6
मारुति सुजुकी ने हाल ही में 2022 Ertiga फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 21 अप्रैल को XL6 फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. इससे पहले मारुति सुजुकी wagon r के अपडेट मॉडल को पिछले महीने लॉन्च कर चुकी है. XL6 के अपडेट मॉडल में कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें नेक्सा का नया ग्रिल होगा, जो बलेनो में देखा था. इसमें अलॉय व्हील्स का नया सेट मिलेगा. इसमें नए डिज़ाइन किए गए हेडलैम्प और टेल लैंप भी मिल सकते हैं और नई एलईडी यूनिट रहेंगी.

New Maruti Brezza
Maruti Suzuki की नई सब एसयूवी Vitara Brezza को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ दे सकती है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें पैडल शिफ्टर, फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट, 104PS 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है.

ये भी पढ़ें- भारतीयों के दिलों को भाई ये सस्ती CNG कार, महीनों की चल रही वेटिंग, जानें क्या है कीमत

Maruti Baleno CNG
मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो का सीएनजी वेरिएंट जल्द ही लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में इसके अपडेट वर्जन को लॉन्च किया है, जिसमें कई एडवांस और कनेक्टेड फीचर्स को जोड़ा गया है. उम्मीद की जा रहा है कि कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट में भी वे सभी फीचर्स दे सकती है, जो इसके मौजूदा मॉडल में मिलते हैं. कार का रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट 22kmpl तक का माइलेज देता है. वहीं, Maruti Baleno CNG लगभग 25kmpl का माइलेज के साथ आ सकती है.

New Maruti IGNIS
मारुति सुजुकीIGNIS का अपडेट वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. कंपनी इसमें पावरफुल 1.2 लीटर डुअल जेट K12C इंजन के साथ पेश कर सकती है. इससे कार की परफॉर्मेंस और माइलेज भी बेहतर हो जाएगी. इग्निस का मौजूदा मॉडल 1.2L K12N पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इसके अलावा भी कार में कई अपडेट एडवांस फीचर्स मिलेंगे.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular