Saturday, April 16, 2022
Homeटेक्नोलॉजीMaruti Suzuki लॉन्च करने जा रही ये सस्ती CNG गाड़ियां, मिलेगा जबरदस्त...

Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही ये सस्ती CNG गाड़ियां, मिलेगा जबरदस्त माइलेज


नई दिल्ली. पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में Dzire के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 8.14 लाख रुपये से शुरू होती है. अब, कंपनी आने वाले महीनों में अपनी कई पॉपुलर कारों के सीएनजी मॉडल लॉन्च करने जा रही है.

मारुति की नई सीएनजी रेंज में एरिना और नेक्सा दोनों मॉडल शामिल होंगे. Autocar से बात करते हुए मारुति सुजुकी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कंपनी नेक्सा मॉडल जैसे सियाज़ सेडान और बलेनो प्रीमियम हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- अब देश के इन नेशनल हाईवे पर मिलेगी EV चार्जिंग की सुविधा, खाने-पीने और आराम करने की व्यवस्था भी होगी

इन प्रीमियम कारों के होंगे CNG वैरिएंट लॉन्च
एरिना रेंज में मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक, ब्रेज़ा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और एर्टिगा एमपीवी पर फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट पेश करेगी. इससे पहले कंपनी इन कारों के नए जनरेशन मॉडल लॉन्च कर सकती है. इसके बाद ये सीएनजी मॉडल उतारे जाएंगे. मारुति स्विफ्ट सीएनजी 1.2 लीटर डुअलजेट के12सी पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आएगी, जो 70बीएचपी की पावर और 95एनएम का टार्क देगी.

टॉप मॉडलों में भी मिलेगी सीएनजी किट
ग्राहकों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए कंपनी अब टॉप मॉडलों पर भी सीएनजी किट देने जा रही है. अभी तक, ये चुनिंदा वेरिएंट तक ही सीमित हैं. कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि बिक्री का लगभग 15 प्रतिशत सीएनजी मॉडल से आता है. वर्तमान में मारुति सुजुकी के सीएनजी मॉडलों पर कई महीनों की वेटिंग चल रही है.

ये भी पढ़ें-ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें, इस मामले में सबसे आगे हैं देशी कंपनियां

XL6 का फेसलिफ्ट मॉडल होगा लॉन्च
जापानी कार निर्माता 2022 मारुति एक्सएल 6 फेसलिफ्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है. दोनों मॉडलों ने देश भर के डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है. हालांकि, लॉन्च की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. कंपनी ने हाल ही में नई Ertiga को लॉन्च किया है. इसमें कई एडवांस फीचर्स और डिजाइन में भी अपडेट किये गए हैं. उम्मीद है कि XL6 में इसी तरह के अपडेट देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, नई MPV के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, CNG, Maruti Suzuki



Source link

  • Tags
  • Maruti Suzuki
  • Maruti Suzuki Baleno
  • Maruti Suzuki best cng car
  • Maruti Suzuki Brezza CNG Variants
  • Maruti Suzuki Ciaz
  • Maruti Suzuki Ertiga
  • Maruti Suzuki under 10 lakh
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular