Friday, April 1, 2022
Homeटेक्नोलॉजीMaruti Suzuki ने लॉन्च की ये नई सस्ती कार, पहली बार मिलेगा...

Maruti Suzuki ने लॉन्च की ये नई सस्ती कार, पहली बार मिलेगा 34km से ज्यादा माइलेज, जानें कीमत


नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पॉपुलर हैचबैक कार वैगनआर का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसे वैगनआर टूर एच3 (WagonR Tour H3) नाम दिया गया है. इसकी 5.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.

टूर एच3 वैगनआर को फ्लीट मार्केट के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह दो कलर ऑप्शन सुपीरियर व्हाइट और सिल्की सिल्वर में उपलब्ध है. कार स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स से लैस है.

ये भी पढ़ें-  Hero ने लॉन्च किया Destini 125 का नया मॉडल, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स, देखें प्राइस

CNG वेरिएंट में भी मिलेगी कार
वैगनआर टूर एच3 पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलता है. पेट्रोल से चलने पर 5,500 आरपीएम पर 64 बीएचपी की पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम टॉर्क जनरेट करती है. वहीं सीएनजी पर चलने पर यह आउटपुट 5,300 आरपीएम पर 56 बीएचपी की पावर और 3,400 आरपीएम पर 82 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. दोनों वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं.

ये मिलेंगे नए फीचर्स
नई मारुति सुजुकी हैचबैक स्पोर्टिंग बॉडी-कलर्ड बंपर, ब्लैक-आउट ओआरवीएम, व्हील सेंटर कैप आदि के साथ आती है. कंपनी ने इसे डुअल टोन इंटीरियर, फ्रंट केबिन लैंप, ड्राइवर साइड सन वाइजर से लैस किया है. इसके दोनों पंक्तियों के लिए हेडरेस्ट मिलते हैं. इसके अलावा इसमें साइड ऑटो डाउन फंक्शन के साथ फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, रिक्लाइनिंग और फ्रंट स्लाइडिंग सीट, रियर पार्सल ट्रे जैसे फीचर्स मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीयों के दिलों को भाई ये सस्ती CNG कार, महीनों की चल रही वेटिंग, जानें क्या है कीमत

ये है माइलेज
नई वैगनआर में सेफ्टी के लिए में सेंट्रल डोर लॉकिंग, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड लिमिटिंग फंक्शन और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि मारुति वैगनआर टूर एच3 का पेट्रोल वेरिएंट 25.4 किमी/लीटर का माइलेज देगी. वहीं सीएनजी मॉडल 34.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज में मिलेगा.

सबसे सफल हैचबैक कारों में से एक है वैगनआर
मारुति सुजुकी वैगनआर भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सफल हैचबैक कारों में से एक है. 1999 में अपनी शुरुआत के बाद से वैगनआर लगातार क्लास-लीडिंग फीचर्स, डिजाइन और परफॉर्मेंस के साथ डेवलव हुई. हाल ही में कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. इसे ड्यूल कलर टोन में उतारा गया है. ई WagonR की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Cng car, Maruti Suzuki



Source link

  • Tags
  • Maruti WagonR
  • suzuki wagon r price ew wagon r price
  • wagon r 2022
  • wagon r 2022 price
  • wagon r base model price
  • wagon r dimensions in feet
  • wagon r mileage
  • wagon r new model 2022 price
  • wagon r on road price
  • wagon r vxi
  • wagonr car
  • वैगन आर 7 सीटों कीमत CNG
  • वैगनआर 7 सीटर ऑन-रोड प्राइस
  • वैगनआर एलएक्सआई
  • वैगनआर कार price
  • वैगनआर कार की कीमत
  • वैगनआर कार प्राइस
  • वैगनआर टॉप मॉडल
  • वैगनआर प्राइस डाउन पेमेंट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular